19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत से हाईकोर्ट का इनकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच बेहद सख्त रवैया अपनाते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को अग्रिम जमानत की याचिका को खरिज कर दिया। अवैध हथियार मामले में अब्बास अंसारी ने याचिका दायर की थी।    

2 min read
Google source verification
abbas_ansari.jpg

MLA Abbas Ansari

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच बेहद सख्त रवैया अपनाते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को अग्रिम जमानत की याचिका को खरिज कर दिया। अवैध हथियार मामले में अब्बास अंसारी ने याचिका दायर की थी। शूटिंग के हथियारों की आड़ में अवैध कारतूस, हथियार रखने का हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर याचिका ख़ारिज की। अब्बास अंसारी की तरफ़ से प्रांजल कृष्ण और सरकार की तरफ़ से विनोद शाही और सरकारी वकील अनुराग वर्मा ने पक्ष रखे। अब्बास अंसारी की अग्रिम बेल रिट को खारिज करते हुए लखनऊ हाईकोर्ट ने कहा कि, अब्बास के पास से असलहे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। वे शूटिंग स्पोर्ट्स के लिए नहीं थे। हाईकोर्ट ने कहाकि, शूटिंग स्पोर्ट्स में आरोपी के पास से बरामद असलहे और कारतूस प्रतिबंधित हैं। हाईकोर्ट ने 26 अगस्त को सुनवाई के उपरांत अपना आदेश सुरक्षित किया था। शस्त्र लाइसेंस फर्जीवाड़ा मामले में मउ सदर विधायक अब्बास अंसारी वांछित है।

एमपी-एमएलए कोर्ट में 26 को होगी सुनवाई

मउ सदर विधायक अब्बास अंसारी ने शस्त्र लाइसेंस फर्जीवाड़ा मामले में अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की शरण थी। इससे पहले गुरुवार को एमपी.एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने अब्बास को फरार घोषित करने के साथ ही आईपीसी की धारा 82 की कार्यवाही करने का भी आदेश दिया था। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 26 सितम्बर की तारीख तय की है।

यह भी पढ़ें -श्रीकृष्ण जन्मभूमि सर्वे पर चार माह में फैसला सुनाए मथुरा कोर्ट : इलाहाबाद हाईकोर्ट

अब्बास फरार घोषित

महानगर इंस्पेक्टर केके तिवारी ने कोर्ट के समक्ष दूसरी बार अपनी रिपोर्ट के साथ अब्बास को फरार घोषित करने की मांग वाली अर्जी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अवधेश सिंह के जरिए दी थी। इसमें पुलिस ने लिखा था कि अब्बास अंसारी के खिलाफ गैरजमानती वारन्ट जारी होने के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में आरोपित को तलाशने के लिये कई जगह दबिश दी। इनमें किसी भी स्थान पर अब्बास या उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को होंगे रिटायर, सेवा विस्तार पर सस्पेंस बरकरार