
नवविवाहित जोड़ों और दामादों के लिए खास उपहार बनी चांदी की पिचकारीनवविवाहित जोड़ों और दामादों के लिए खास उपहार बनी चांदी की पिचकारी
Lucknow Holi Celebration: होली का त्योहार रंगों, उमंग और भाईचारे का प्रतीक है, लेकिन इस बार लखनऊ की होली एक शाही अंदाज में मनाई जाएगी। शहर के सर्राफा बाजारों में चांदी की पिचकारी और बाल्टी की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। इस बार खास बात यह है कि सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, चांदी की पिचकारी 2,000 रुपये से 50,000 रुपये तक और चांदी की बाल्टी 2,000 रुपये से 70,000 रुपये तक की कीमतों में बिक रही है। लखनऊ के चौक, अमीनाबाद और आलमबाग के बाजारों में यह अनोखे उत्पाद काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, और लोग इन्हें न केवल होली खेलने के लिए बल्कि यादगार तोहफे और निवेश के रूप में भी खरीद रहे हैं।
सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के उत्तर प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी ने बताया कि चांदी की पिचकारी और बाल्टी इस बार होली के सबसे बड़े आकर्षण बने हुए हैं। नवविवाहित जोड़ों और दामादों को चांदी की पिचकारी और बाल्टी तोहफे में देने की परंपरा वर्षों पुरानी है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रद्धालु भगवान को चांदी की पिचकारी अर्पित करते हैं और होली पर इससे पूजा करते हैं।
कुछ लोग इसे एक अच्छे निवेश के रूप में भी देखते हैं, क्योंकि चांदी का मूल्य समय के साथ बढ़ता रहता है।
इस बार बाजार में चांदी की पिचकारी और बाल्टी के कई नए डिजाइन भी देखने को मिल रहे हैं।
लखनऊ में चांदी की पिचकारी और बाल्टी की बढ़ती मांग के पीछे कई कारण हैं:
इस साल लखनऊ में होली सिर्फ रंगों की नहीं, बल्कि चांदी की चमक से भी सराबोर होगी। सर्राफा बाजारों में 50 हजारी चांदी की पिचकारी और 70 हजारी चांदी की बाल्टी होली के सबसे बड़े आकर्षण बने हुए हैं।
Updated on:
06 Mar 2025 04:25 pm
Published on:
06 Mar 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
