22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के हेरिटेज एरिया होंगे एक रंग में : कमिश्नर

लखनऊ के सभी हेरिटेज एरिया में जगह-जगह लगी गुमटी और दुकानों को वेंडिंग जोन में किया जाएगा शिफ्ट और सभी पुरानी इमारतें एक ही रंग से रंगी जाएंगी जो अपने अंदर के इतिहास को उजागर करेगी। लखनऊ कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 14, 2024

 हेरिटेज एरिया

हेरिटेज एरिया

लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारियों को कड़े निर्देश के साथ आदेश दिया है कि लखनऊ की सभी हेरिटेज एरिया की इमारतें एक ही रंग में रंगी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जगह-जगह झूलते तारों को तत्काल हटवाएं। अव्यवस्थित खड़े गुमटी, ठेलों को चौराहे से हटाकर वेडिंग जोन में शिफ्ट कराए।

यह भी पढ़ें: Good News: हिंदी में पढ़ाई करके बन सकेंगे इंजीनियर, छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा मौका

कमिश्नर कैसरबाग से लेकर इमामबाड़ा तक समस्त हेरिटेज बिल्डिंगों के जीर्णोद्धा और साज-सज्जा के तहत किए जा रहे कार्यों एवं किये जाने वाले कार्यों का निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर अभी तक फसाद लाइट नहीं लग पाई है, उसे तत्काल लगवाएं।

यह भी पढ़ें: यूपी के 28 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


कैसरबाग चौराहे की रोटरी वाली रेलिंग हटाकर उसका साइज छोटा करते हुए पत्थर की रेलिंग (हेरिटेज कलर) की तरह करवाएं। उन्होंने कैसरबाग चौराहे पर वी-मार्ट द्वारा अवैध निर्माण मिलने पर वी-मार्ट को सील करने के निर्देश एलडीए के अधिकारियों को दिए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए जोनल अधिकारी जोन-6 संजीव गुप्ता (अधिशासी अभियंता) को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए। सफेद बारादरी के बगल के ड्रेन ओपेन मिलने पर तत्काल उसे ढक्कन से ढकने के साथ ही पेड़ों की कटाई-छटाई और फसाद लाइट कराने के निर्देश भी दिये।