30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव के कारण इस साल नहीं होगा लखनऊ महोत्सव

नगर निकाय चुनाव के कारण इस वर्ष लखनऊ महोत्सव का आयोजन नहीं हो सकेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Oct 20, 2017

Lucknow Mahotsav

लखनऊ. नगर निकाय चुनाव के कारण इस वर्ष लखनऊ महोत्सव का आयोजन नवंबर महीने में नहीं हो सकेगा। प्रस्तावित निकाय चुनाव की व्यस्तता और आचार संहिता के कारण जिला प्रशासन ने लखनऊ महोत्सव को अगले वर्ष के लिए टाल दिया है। लखनऊ महोत्सव 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक आयोजित होना था। इस बीच निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है और अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में अधिसूचना जारी होनी है।

यह भी पढ़ें - भिक्षुकों ने मनाई काली दीपावली
यह भी पढ़ें - विनय कटियार ने ताज को बताया हिन्दू मंदिर, जावेद अख्तर ने संगीत सोम को दी कक्षा छह की किताब पढ़ने की सलाह

फरवरी महीने में आयोजित होगा महोत्सव

निकाय चुनाव के लिहाज से पूरा नवंबर महीना प्रशासनिक अमले के लिए तैयारियों में व्यस्त रहने का समय होगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने इस बार का लखनऊ महोत्सव फरवरी महीने तक के लिए टाल दिया है। तीन चरणों में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी को देखते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने लखनऊ महोत्सव अगले वर्ष फरवरी में कराने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें - दीपावली और छठ को लेकर रेलवे ने किये विशेष इंतजाम
यह भी पढ़ें - बोले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, अय्याश थे मुगल

तैयारियां पूरी रखने के निर्देश

डीएम कौशल राज शर्मा ने लखनऊ महोत्सव समिति से जनवरी के अंत या फरवरी के मध्य तक शिल्पकारों की उपलब्धता देखने को कहा है। लखनऊ महोत्सव की प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों के प्रतिष्ठित शिल्पकार हिस्सा लेते हैं।आमतौर पर यह आयोजन नवंबर महीने के अंत में शुरू होकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक आयोजित होता है। इस बार निकाय चुनाव और महोत्सव का समय एक साथ होने के कारण महोत्सव को टालने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें - स्टेशन पर बिक रही थी एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल, यात्रियों ने किया हंगामा