28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow news: बरेली में प्राचीन इमामबाड़ा गिराने का मामला, मोहसिन राजा की सक्रियता से मुकदमा दर्ज

इमामबाड़े को मोहर्रम के दिन से तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी। जिस पर मोहसिन राजा ने डीएम और एसएसपी से बातचीत की। इसके बाद पति पत्नी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lucknow news: बरेली में प्राचीन इमामबाड़ा गिराने का मामला, मोहसिन राजा की सक्रियता से मुकदमा दर्ज

Lucknow news: बरेली में प्राचीन इमामबाड़ा गिराने का मामला, मोहसिन राजा की सक्रियता से मुकदमा दर्ज

बरेली में प्राचीन इमामबाड़ा गिरने की शिकायत मिलने पर मोहसिन रजा ने सक्रियता दिखाई। डीएम और एसएसपी से बातचीत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने इमामबाड़ा गिरा रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इमामबाड़ा को तोड़कर शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने की योजना थी। मुहर्रम से प्राचीन इमामबाड़े को गिरने का कार्य हो रहा था।

भाजपा नेता मोहसिन राजा ने बताया कि बरेली के मौलाना सैयद नजफी ने शिकायत की थी कि मूतवल्ली जमीर राजा उर्फ़ बॉबी और बोर्ड के कर्मचारियों की मिली भगत से इमामबाड़ा को तोड़ा जा रहा है। मोहर्रम से इमामबाड़े को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है। जानकारी होने के बाद भी किसी ने खबर नहीं ली।

मोहसिन रजा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

मोहसिन रजा ने बताया कि उन्होंने सैयद मौलाना सैयद नजफी की शिकायत पर बरेली के जिलाधिकारी और एसएसपी से बातचीत की। इमामबाड़ा को तोड़े जाने के संबंध में कार्रवाई करने को कहा। मोहसिन रजा की मांग पर जिला प्रशासन और स्थानीय किला बरेली पुलिस मौके पर पहुंची। तोड़फोड़ कर रहे लोगों से पूछताछ की।

वक्फ की भूमि पर भूमाफियाओं की निगाह

अल हक चैरिटेबल सोसायटी के ट्रस्टी सैयद मुजम्मिल अब्बास नजफी ने अपनी तहरीर में बताया कि वक्फ संपत्ति को कुछ भूमाफिया अपनी संपत्ति बताकर इमामबाड़े को तुड़वा रहे हैं। जबकि यह संपत्ति शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में दर्ज है।

यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों को लेकर बड़ी घोषणा, सिंचाई विभाग को दिए निर्देश

दर्ज किया गया मुकदमा

सैयद मुजम्मिल अब्बास नजफी की तहरीर पर पुलिस ने मुतवली सैयद जमीर राजा उर्फ़ बॉबी, हुमा जैदी और उनके पति डॉक्टर ताहिर जैदी निवासी लखनऊ और बिल्डर नदीम जैदी निवासी लखनऊ का नाम सामने आया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।