
दुबई से आ रहा विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करते
Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। विमान दुबई से काठमांडू जा रहा था। विमान के पायलट ने फ्यूल कम होने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी। फ्यूल भराने के 50 मिनट बाद विमान काठमांडू रवाना हो गया। वहीं भोपाल से दिल्ली वाया लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने लगेज न मिलने पर एयरपोर्ट पर यात्री ने जमकर हंगामा किया।
Lucknow News: दुबई से नेपाल राष्ट्र के काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हवा में अचानक से पायलट को ईंधन कम होने का अलर्ट मिला। जिसके बाद प्लेन में मौजूद 157 यात्रियों की सांसें अटक गईं। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए लखनऊ एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट (एफजेड 1133) को सुबह 9:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। फ्लाइट में ईंधन भरने के बाद करीब 50 मिनट काठमांडू के लिए रवाना हुआ।
दुबई से नेपाल के काठमांडू जा रहा विमान का अचानक हवा में तेल खत्म हो जाना। एक बहुत ही अत्यधिक इमरजेंसी स्थिति है। ऐसे में पायलट नहीं अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कई तरह के विकल्पों का प्रयोग करते हैं। जिनमे अतिरिक्त ईंधन को खाली कर हवाई जहाज को हल्का किया जाता है। ताकि नजदीकी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हो सके।
Published on:
16 Apr 2025 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
