
Petrol Diesel Price Today : डीजल पेट्रोल की चाल बदली कीमतें बढ़ी, जानें लखनऊ में आज का रेट
लखनऊ. Petrol Diesel Price Today 29 september करीब बीस से अधिक दिनों के बाद अचानक पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि हुई। पेट्रोल के दाम में तो 28 सितंबर को +0.21 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई पर डीजल के दाम में 24 सितम्बर के बाद लगातार बढ़ते रहे हैं। राजधानी लखनऊ (Know today rate in Lucknow) में बुधवार 29 सितम्बर को पेट्रोल का दाम 98.48 रुपए/लीटर और लखनऊ में डीजल का 29 सितम्बर को भाव 89.96 रुपए/लीटर है। ऐसी संभावना है कि त्योहारों के मौसम में पेट्रोल व डीजल अपना शतक जमा ही लेंगे।
पेट्रोल की कीमत आज Lucknow Petrol Price Today 29 september 2021 :- करीब 27 दिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ में 28 सितम्बर को पेट्रोल की कीमत बदलाव 98.27 रुपए/लीटर से 21 पैसे बढ़कर 98.48 हो गया। लखनऊ में आज 29 सितम्बर को पेट्रोल की कीमत 98.48 है। इससे पहले 1 सितम्बर को सबसे अधिक पेट्रोल का रेट 98.40 रुपए/लीटर दर्ज किया गया था। अगस्त में पेट्रोल की कीमतें इस कदर बढ़ रहीं थी कि लग रहा था कि पेट्रोल अब 100 रुपए प्रति लीटर बिक ही जाएगा।
डीजल का रेट आज Lucknow Diesel Price Today 29 september 2021:- लखनऊ में आज 29 सितम्बर को लगातार चार दिन डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। डीजल का रेट 23 सितम्बर को 88.99 रुपए/लीटर था। यह 24 सितम्बर को 22 पैसे बढ़कर 89.21 रुपए/लीटर हो गया। 24 सितम्बर को स्थिर रहा है। 26 सितम्बर को 25 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ नया रेट 89.46 रुपए/लीटर हो गया। 27 सितम्बर को फिर 25 पैसे बढ़ा और रेट हो गया 89.71 रुपए/लीटर। तेल कम्पनियों ने 28 सितम्बर को डीजल के कीमतों में फिर 25 पैसे की बढ़ोत्तरी की और रेट 89.96 रुपए/लीटर हो गया। 29 सितम्बर को लखनऊ में डीजल का रेट 89.96 रुपए/लीटर है। वैसे अगस्त माह में 17 अगस्त को डीजल की कीमत सबसे अधिक 90.24 रुपए/लीटर पहुंच गई थी।
अन्य शहरों के रेट जानें? :- अपने शहर के पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।
Published on:
29 Sept 2021 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
