22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ कमिश्नरेट में तबादले, एस चिनप्पा डीसीपी पश्चिम, प्राची सिंह को डीसीपी ईस्ट की कमान

कमिश्नरेट लखनऊ से कुछ दिन पहले आईपीएस स्थानांतरण में पूर्वी जोन व पश्चिमी जोन के डीसीपी का तबादला गैर जनपद में हो गया। पद खाली होने के दो दिन बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तीन जोन में बदलाव किया है।

2 min read
Google source verification
up_police.jpg

Uttar Pradesh Police File Photo

कमिश्नरेट लखनऊ से कुछ दिन पहले आईपीएस स्थानांतरण में पूर्वी जोन व पश्चिमी जोन के डीसीपी का तबादला गैर जनपद में हो गया। पद खाली होने के दो दिन बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तीन जोन में बदलाव किया। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर ने विभाग के तबादलों का आदेश जारी किया है। उत्तरी जोन के डीसीपी एस. चिनप्पा को पश्चिम जोन की कमान दी गई है। वहीं एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह को डीसीपी पूर्वी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीसीपी पूर्वी सय्यद कासिम आब्दी को अतिरिक्त प्रभार डीसीपी नॉर्थ सौंपा गया है।

अपर्णा रजत कौशिक को 112 की जिम्मेदारी

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक उत्तरी जोन के डीसीपी शिवासिम्पी चिन्नपा को पश्चिमी जोन की कमान दी है। वहीं डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक को 112 की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। उधर, काफी दिनों से एडीसीपी पूर्वी रहे कासिम आब्दी को डीसीपी उत्तरी का कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक को 112 का प्रभार, एसीपी अलीगंज अली अब्बास को अतिरिक्त प्रभार एडीसीपी पूर्वी व पुलिस लाइन, एसीपी बाजारखालल अनिल यादव को एडीसीपी नॉर्थ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - नियुक्त की मांग को लेकर TGT-PGT के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव

आदेश के मुताबिक एसीपी कानून व्यवस्था सुनील शर्मा को बाजारखाला सर्किल, एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिंह को अलीगंज, एसीपी क्राइम धर्मेंद सिंह रघुवंशी को मोहनलालगंज और एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव को रिजर्व पुलिस लाइन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

यह भी पढ़ें - Prayagraj Atala Hinsa: मोहम्मद जावेद की पत्नी की याचिका पर टली सुनवाई, घर धवस्त किए जाने को बताया गैरकानूनी

21 आईपीएस अफसरों का ट्रान्सफर

बीते शनिवार को योगी सरकार ने 21 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसमे आईजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ था। पश्चिमी जोन में तैनात डीसीपी सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया। डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद को एसपी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनाती दी गई।