
Uttar Pradesh Police File Photo
कमिश्नरेट लखनऊ से कुछ दिन पहले आईपीएस स्थानांतरण में पूर्वी जोन व पश्चिमी जोन के डीसीपी का तबादला गैर जनपद में हो गया। पद खाली होने के दो दिन बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तीन जोन में बदलाव किया। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर ने विभाग के तबादलों का आदेश जारी किया है। उत्तरी जोन के डीसीपी एस. चिनप्पा को पश्चिम जोन की कमान दी गई है। वहीं एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह को डीसीपी पूर्वी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीसीपी पूर्वी सय्यद कासिम आब्दी को अतिरिक्त प्रभार डीसीपी नॉर्थ सौंपा गया है।
अपर्णा रजत कौशिक को 112 की जिम्मेदारी
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक उत्तरी जोन के डीसीपी शिवासिम्पी चिन्नपा को पश्चिमी जोन की कमान दी है। वहीं डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक को 112 की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। उधर, काफी दिनों से एडीसीपी पूर्वी रहे कासिम आब्दी को डीसीपी उत्तरी का कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक को 112 का प्रभार, एसीपी अलीगंज अली अब्बास को अतिरिक्त प्रभार एडीसीपी पूर्वी व पुलिस लाइन, एसीपी बाजारखालल अनिल यादव को एडीसीपी नॉर्थ बनाया गया है।
आदेश के मुताबिक एसीपी कानून व्यवस्था सुनील शर्मा को बाजारखाला सर्किल, एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिंह को अलीगंज, एसीपी क्राइम धर्मेंद सिंह रघुवंशी को मोहनलालगंज और एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव को रिजर्व पुलिस लाइन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
21 आईपीएस अफसरों का ट्रान्सफर
बीते शनिवार को योगी सरकार ने 21 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसमे आईजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ था। पश्चिमी जोन में तैनात डीसीपी सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया। डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद को एसपी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनाती दी गई।
Published on:
27 Jun 2022 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
