27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी का भाजपा सरकार से सवाल, क्या पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने चाहिए?

- महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों पर भाजपा सरकारों पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka gandhi

priyanka gandhi

लखनऊ. यूपी सहित पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकार ने दाम करने के नाम पर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। महंगाई की वजह से जनता परेशान है। महंगाई और पेट्रोल—डीजल के दामों पर भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहाकि, केंद्र सरकार ने संसद में महंगाई पर बहस नहीं होने दी और सत्र खत्म होते ही कह दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे।

महोबा जैसी जघन्य घटनाएं महिलाओं को यौन हिंसा की शिकायत करने से रोकती हैं : प्रियंका गांधी

महंगाई पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, केंद्र सरकार ने संसद में महंगाई पर बहस नहीं होने दी और सत्र खत्म होते ही कह दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे। क्या संसद में इसीलिए महंगाई पर बहस नहीं होने दी गई? क्या पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने चाहिए?

वाराणसी में पेट्रोल सर्वाधिक :- यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्राेल 98.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। आगरा में पेट्रोल 98.61 रुपए और डीजल 89.95 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मेरठ में पेट्रोल 98.57 रुपए और डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि कानपुर में पेट्रोल 98.55 रुपए और डीजल 89.92 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वाराणसी की बात करें तो यहां प्रदेश में पेट्रोल सर्वाधिक 99.63 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, यहां डीजल 90.92 रुपए हैं।