
Queen Mary Hospital News
Queen Mary Hospital: लखनऊ स्थित क्वीन मेरी अस्पताल में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। अस्पताल के अंदर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मरीजों और उनके तिमारदारों को अस्पताल के अंदर भीषण गर्मी के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अस्पताल में फैली गंदगी और बदतर व्यवस्थाओं के कारण नवजात बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद क्वीन मेरी अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहद ही घटिया बनी हुई हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के प्रयास भी इन अव्यवस्थाओं को सुधारने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अस्पताल के अंदर फैली गंदगी और दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं।
अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर पर मरीजों के परिजनों से बदतमीजी करने के आरोप भी लगे हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि महिला डॉक्टर की बदतमीजी और अव्यवहार ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
Updated on:
25 Jul 2024 10:45 pm
Published on:
25 Jul 2024 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
