26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का तोहफा, नवंबर से चलेंगी मुंबई के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें, किराया जानेंगे तो चौंक जाएंगे

- रेलवे प्रशासन इस वक्त लखनऊ जंक्शन-बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल और गाजीपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन चलाता है। अभी इनमें सामान्य किराया लगता है। हालांकि, नवंबर से 09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन स्पेशल को सुपरफास्ट बना दिया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
indian_railway_

Indian Railway: AC3 Economy Class Fare To Cheaper Than AC3 Class

लखनऊ. रेलवे विभाग राजधानी लखनऊ और मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है। मुंबई की दो ट्रेनों को रेलवे सुपरफास्ट बनाने जा रहा है। यह दोनों सुपरफास्ट ट्रेनें नवंबर माह से चलेंगी। साथ ही इन ट्रेनों का नम्बर भी बदल दिया जाएगा। जिससे रेल यात्रियों को कोई भी कन्फ्यूजन न हो। पर रेलवे इन सुपरफास्ट ट्रेनें का किराया बढ़ाएगी।

दो ट्रेनें होगी सुपरफास्ट :- रेलवे प्रशासन इस वक्त लखनऊ जंक्शन-बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल और गाजीपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन चलाता है। अभी इनमें सामान्य किराया लगता है। हालांकि, नवंबर से 09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन स्पेशल को सुपरफास्ट बना दिया जाएगा और इसका नया नंबर 20921 हो जाएगा। वहीं, 09022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भी सुपरफास्ट बनकर नए नंबर 20922 से चलेगी। वहीं, 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी नए नंबर 20941 से और 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस 20942 नंबर से चलाई जाएगी। इससे जनरल से फर्स्ट एसी तक का किराया बढ़ जाएगा।

अधिकतम 75 रुपए की बढ़ोत्तरी :- रेलवे ने इन दोनों नई सुपरफास्ट ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी की है। अब रेल यात्रियों को सेकेंड सीटिंग का किराया 15, स्लीपर का 30, थर्ड एसी का 45, सेकेंड एसी का 45 और फर्स्ट एसी का 75 रुपए अधिक देना होगा।

लखनऊ जंक्शन-बांद्रा स्पेशल का किराया :- फिलहाल, लखनऊ जंक्शन-बांद्रा स्पेशल का सेकेंड सीटिंग का किराया 395, स्लीपर का 645, थर्ड एसी का 1720 रुपए और सेकेंड एसी का 2495 रुपये है। इसमें सुपरफास्ट किराया जुड़ जाएगा। इससे पहले कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल को भी सुपरफास्ट किया गया था।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : प्रियंका गांधी गिरफ्तार कई बड़े विपक्षी नेता हाउस अरेस्ट