7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDA Project: लखनऊ की रेजीडेंसी को मिलेगा नया रूप- चौड़ी सड़कें, फूड जोन और थीम स्कल्पचर्स से होगा कायाकल्प

LDA News : लखनऊ के ऐतिहासिक रेजीडेंसी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और यातायात सुगमता के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ी पहल की है। सड़क चौड़ीकरण, फूड वेंडिंग जोन, पार्किंग स्पेस, थीम आधारित वॉल पेंटिंग और आकर्षक स्कल्पचर्स के माध्यम से इस क्षेत्र को नया रूप देने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 27, 2025

रेजीडेंसी के पास शुरू होगा रोड चौड़ीकरण फोटो सोर्स :Social Media

रेजीडेंसी के पास शुरू होगा रोड चौड़ीकरण फोटो सोर्स :Social Media

LDA Initiatives: राजधानी लखनऊ को और अधिक संदर्भ फ्रेंडली, सौंदर्यपूर्ण और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने एक बड़ा सौंदर्यकरण एवं विकास कार्य स्वीकृत किया है। यह कार्य एलडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब को  प्रस्तुत विकास एवं सौंदर्यीकरण प्रेजेंटेशन के क्रम में पास किया गया। मुख्य रूप से यह प्रोजेक्ट रेजीडेंसी के पास सड़क चौड़ीकरण, डालीगंज तिराहा, ग्वारी चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क, फ्रैगरेस पार्क, कुकरैल रोटरी, और अन्य प्रमुख स्थानों पर थीम-आधारित पब्लिक आर्ट स्कल्पचर्स तथा वॉल‑पेंटिंग का कार्य करेगा।

यह भी पढ़े : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: किस्तों में बिल जमा कर मिलेगा नया कनेक्शन

1. रेजीडेंसी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण व प्लाजा डेवलपमेंट

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि रेजीडेंसी चौक से डालीगंज तिराहे की ओर जाने वाली जो सड़क है, उसके किनारे लगभग 300 मीटर लम्बी अपेक्षाकृत खाली जगह है, जहां अभी लोग अवैध रूप से ठेले लगा रहे हैं और पार्किंग कर रहे हैं। इसे व्यवस्थित करने के लिए सड़क को 1.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

सड़क चौड़ा होने के साथ ही उसके किनारे एक आधुनिक प्लाजा विकसित किया जाएगा जिसमें:

फूड वेंडिंग जोन होंगे

  • नियोजित पार्किंग स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा
  • सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था होगी
  • इससे न केवल ट्रैफिक का प्रवाह बेहतर होगा, बल्कि व्यवसायिक गतिविधियों को भी सुव्यवस्थित आधार पर बढ़ावा मिलेगा।

2. पब्लिक आर्ट: थीम-आधारित वॉल पेंटिंग व स्कल्पचर्स

स्थान
थीम

योजना
डालीगंज तिराहासाइंस और स्पेसनक्षत्रशाला से प्रेरित स्कल्पचर
ग्वारी चौराहास्थानीय जीवनपब्लिक आर्ट
कुँकरैल रोटरी रिवर लाइफनदी आधारित थीम प्रश्न
जनेश्वर मिश्र पार्कपारिस्थितिकीप्राकृतिक वातावरण
फ्लाइओवर पासउन्नयन/सौंदर्यवॉल पेंटिंग
मधुरिमा फ्लाइओवरसमकालीन कलादीवार सज्जा
हेरिटेज मार्गों परसांस्कृतिक धरोहरप्लacemaking
हजरतगंज डिवाइडरनेचुरल लाइटिंगसुरक्षित लोकलाइटिंग

एलडीए ने शहर की खूबसूरती बढ़ाने हेतु विभिन्न स्थानों पर थीम के मुताबिक मास्टर पब्लिक आर्ट लगाने की घोषणा की है ,इसमें दिशा फाउंडेशन, अद्वैता, श्री राम एंटरप्राइजेज, एमएस ग्रुप, कलरोॉन, प्रसिद्धी इंजीनियर्स, आकृति ज्वेल क्राफ्ट आदि दक्ष संस्थाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं।

दो हिस्सों में कार्य किया जा रहा है:

  • वॉल पेंटिंग – जिसमें हर जगह की सौंदर्य वृद्धि के लिए दीवारों पर कलात्मक चित्रण होगा।
  • थीम स्कल्पचर – विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापना, जेनेरेटिव पब्लिक फ़ोकस के लिए।

यह भी पढ़े :  स्मार्ट स्कूलों का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर अधिकारी पर गिरी गाज

3. हजरतगंज में प्रकाश व्यवस्था में बदलाव

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हजरतगंज सौंदर्यीकरण के दौरान डिवाइडर पर लाइटिंग न लगाने का निर्देश दिया है। इसके स्थान पर सड़क किनारे पोल लाइट्स और बोलार्ड लाइट्स लगाने का प्रस्ताव लाया गया है। इससे रोशनी सीधे सड़क की सतह पर आएगी और यात्रियों में सहज महसूस होगा।

4. प्रशासनिक प्रक्रिया

बैठक के दौरान मुख्य मेयर, नगर नियोजन अधिकारी (के.के. गौतम), प्रभारी अभियंता (नवनीत शर्मा) सहित कई वरिष्ठ अभियंता, आर्किटेक्ट और संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नाबार्ड और स्मार्ट सिटी योजनाओं के साथ समन्वय कर इन सौंदर्यीकरण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ को दिसंबर तक मिलेगा अत्याधुनिक सात मंजिला रेलवे स्टेशन

5. सामाजिक संस्कृति और आर्थिक प्रभाव

(क) ट्रैफिक सुधार: सड़क चौड़ीकरण व पार्किंग जोड़ने से ट्रैफिक सुविधा, दुर्घटना दर नियंत्रण, और यात्रा समय में गिरावट की संभावना है।

(ख) छोटे व्यवसायों को लाभ: ठेले और फूड वेंडर्स को व्यवस्थित रूप से बिठाने से आर्थिक अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही नगर स्वच्छता पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

(ग) पर्यटन और सांस्कृतिक विकास: पब्लिक आर्ट और हरित क्षेत्रों की सौंदर्यीकरण परियोजनाएं यात्रियों और स्थानीय लोगों को आकर्षित करेंगी, जिससे पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े : कांवड़ यात्रा को योगी सरकार बनाएगी ईको-फ्रेंडली और हाईटेक, सीएम ने दिए सख्त निर्देश 

6. पर्यावरण और सुरक्षा

इन सौंदर्यीकरण कार्यों में हरियाली का निर्माण, पेड़ों का संरक्षण, जल निकासी व्यवस्था, और फायर-सेफ्टी प्रोटोकॉल की योजना शामिल है। अध्यक्ष डॉ. जैकब ने कहा, “लखनऊ को न केवल साफ और आकर्षक बनाना है, बल्कि संरक्षित पारिस्थितिकी के साथ विकसित कराना है।”

7. कार्यान्वयन समयरेखा

  • आगामी दो सप्ताह में सड़क चौड़ीकरण का निविदा जारी
  • अगले महीने में फूड प्लाजा/पार्किंग विकास प्रारंभ
  • दैनिक/वन वार सर्वेक्षण से स्कल्पचर और पेंटिंग स्थानों का अंतिम निर्धारण
  • नवंबर-दिसंबर तक प्रमुख वॉल पेंटिंग पूर्ण
  • मार्च 2026 तक सड़क, लाइटिंग और पार्क/स्कल्पचर कार्य पूर्ण