7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart Education Commissioner Action : स्मार्ट स्कूलों का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर अधिकारी पर गिरी गाज

Smart School: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्मित प्राथमिक स्मार्ट स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने चिनहट व कमता के विद्यालयों की जांच की और कूड़ा मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 27, 2025

Lucknow Roshan Jacob Action फोटो सोर्स : Patrika

Lucknow Roshan Jacob Action फोटो सोर्स : Patrika

Smart City Mission Commissioner Action: शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किए जा रहे प्राथमिक स्मार्ट स्कूलों की हकीकत जानने के लिए लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, स्कूल परिसर की साफ-सफाई और बच्चों के लिए की जा रही सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर मंडलायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और एक अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के आदेश भी दिए।

यह भी पढ़े : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: किस्तों में बिल जमा कर मिलेगा नया कनेक्शन

निरीक्षण की शुरुआत कमता प्रथम से

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मंडलायुक्त प्राथमिक विद्यालय कमता प्रथम पहुँचीं। यह स्कूल स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। यहां यूपी राजकीय निर्माण निगम एवं रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा विद्यालय परिसर में फर्नीचर, फर्श पर टाइल्स, रसोई शेड (किचन सेड), शौचालय, बाउंड्री वॉल, प्लास्टर, पेंटिंग, और इंटरलॉकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और स्कूल को जल्द ही स्मार्ट सुविधाओं के साथ चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : कांवड़ हो या मोहर्रम, कानून तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ

हालांकि, निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त की नजर विद्यालय की रैंप (Ramp) पर पड़ी, जिसकी ऊंचाई आवश्यकता से अधिक पाई गई। उन्होंने इसे विद्यार्थियों, विशेषकर दिव्यांग बच्चों के लिए असुविधाजनक बताते हुए तत्काल रैंप की ऊंचाई कम करने और उसे मानकों के अनुसार दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : लखनऊ को दिसंबर तक मिलेगा अत्याधुनिक सात मंजिला रेलवे स्टेशन

चिनहट स्कूलों का भी किया निरीक्षण

कमता प्रथम के बाद मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय चिनहट-1 और चिनहट-2 का निरीक्षण किया। इन स्कूलों में भी स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्माण की प्रगति, उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता, कार्य की गति और बच्चों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया।

यह भी पढ़े : बकरी पालन से बनेगा रोजगार का रास्ता, SC वर्ग को मिलेगी नई उड़ान

कूड़ा मिलने पर जेडएसओ पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान कमता विद्यालय के पास कूड़ा डंप पाया गया। यह दृश्य न केवल स्मार्ट सिटी की अवधारणा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि स्वच्छता और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त ने जोनल स्वच्छता अधिकारी (ZSO) पंकज शुक्ला के खिलाफ तत्काल आरोप पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़े : लखनऊ को मिलेगा आधुनिक रोड नेटवर्क, जुलाई से शुरू होगा निर्माण

डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि “बच्चों के स्कूलों में गंदगी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी। स्मार्ट स्कूल केवल इमारतों से नहीं, बल्कि समग्र वातावरण से बनते हैं।” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आगे किसी भी विद्यालय परिसर या आस-पास सफाई में लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 46 नए ओवरब्रिज

स्मार्ट स्कूल का उद्देश्य

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लखनऊ के कई प्राथमिक विद्यालयों को ‘स्मार्ट स्कूल’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं, आधुनिक क्लासरूम, स्वच्छ वातावरण और डिजिटली सशक्त शिक्षा प्रदान करना है। इन स्कूलों में फर्नीचर के अलावा, स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल कक्षाएं, आधुनिक रसोईघर, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, बालक-बालिकाओं के लिए अलग शौचालय तथा खेल-कूद के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जल्द जारी होगा विज्ञापन

मंडलायुक्त की सक्रियता को सराहा गया

डॉ. रोशन जैकब के निरीक्षण को शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने सराहनीय कदम बताया। स्कूलों में जाकर स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेना, न केवल प्रशासनिक सजगता को दर्शाता है बल्कि इससे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी यह संदेश जाता है कि कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े : खाद्य विभाग का अल्टीमेटम: 30 जून तक ई-केवाईसी जरूरी,वरना रुक सकता है राशन

प्रशासन की प्राथमिकता में है शिक्षा और स्वच्छता

निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने कहा कि “शिक्षा एक राष्ट्र की नींव होती है, और जब बच्चे स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधायुक्त वातावरण में पढ़ते हैं तो उनका विकास और आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है। प्राथमिक स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां विद्यालय को तत्काल संचालन योग्य बनाया जाए और शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए।

यह भी पढ़े : 1 जुलाई से यूपी में 9वीं से 12वीं तक छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

निरीक्षण के बाद आसपास के स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने प्रशासन की इस सक्रियता की प्रशंसा की। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "पहली बार हमने देखा कि इतने वरिष्ठ अधिकारी खुद स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दे रहे हैं। इससे बच्चों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।"

यह भी पढ़े : भिक्षावृत्ति से किताबों तक: लखनऊ में शिक्षा की ओर बढ़ते बच्चों के कदम

लखनऊ में स्मार्ट स्कूलों को लेकर प्रशासन का रुख अब और अधिक सक्रिय होता दिख रहा है। डॉ. रोशन जैकब द्वारा किए गए औचक निरीक्षण न केवल जिम्मेदार अधिकारियों को सतर्क कर रहे हैं, बल्कि शिक्षा और स्वच्छता को लेकर सरकार की गंभीरता भी दर्शा रहे हैं। यदि इसी तरह ईमानदारी से योजनाओं का क्रियान्वयन होता रहा, तो निकट भविष्य में सरकारी विद्यालय भी निजी स्कूलों को टक्कर देते नजर आएंगे।