11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Teacher Vacancy: उत्तर प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जल्द जारी होगा विज्ञापन

UP Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। कार्मिक विभाग 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्याचन प्रारूप तैयार कर रहा है। प्रारूप तैयार होते ही प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग रिक्त पदों का ब्योरा शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजेंगे।

लखनऊ

Ritesh Singh

Jun 23, 2025

UP Teacher Vacancy Notifications फोटो सोर्स : Patrika
UP Teacher Vacancy Notifications फोटो सोर्स : Patrika

UP Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर पर 50 हज़ार से अधिक शिक्षक पदों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है। राज्य का कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) को यह अध्याचन प्रारूप भेजने की तैयारी कर रहा है। प्रारूप मिलने के बाद आयोग को पदों के रिक्ति विवरण मिलेंगे और उसकी अगली कार्रवाई से उस पर भर्ती प्रक्रिया तेज़ी से शुरू हो पाएगी।\

यह भी पढ़े : CM योगी का एक्शन मोड, 127 PCS अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी

शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन लगभग 2 वर्ष पहले ही हो गया था, लेकिन अभी तक बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों से रिक्त पदों का अध्याचन न प्राप्त होने के कारण भर्ती रुक गई थी। आयोग ने विभागों से समय-समय पर बरामदगी की, लेकिन पूरी प्रक्रिया की गति धीमी रही। अब, कार्मिक विभाग ने इसी अध्याचन प्रारूप का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है ताकि आयोग के पास भर्ती की औपचारिक जानकारी पहुंच सके और विज्ञापन जारी हो सके।

यह भी पढ़े : बकरी पालन से बनेगा रोजगार का रास्ता, SC वर्ग को मिलेगी नई उड़ान

प्रारूप निर्माण : कार्मिक विभाग ने अधयाचन प्रारूप तैयार करने का कार्य शुरू किया है। इस कार्य में प्रत्येक विभाग से रिक्त पदों का विवरण एकत्रित करना शामिल है। प्रारूप में पदों की संख्या, प्रकार, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और चयन मानदंड जैसे बिंदु शामिल किए जाएंगे।

यह भी पढ़े :

आयोग को भेजना : प्रारूप तैयार होने पर इसे संबंधित विभागों और शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा। अनुमान है कि प्रारूप तैयार होने में लगभग एक माह का समय लगेगा।

यह भी पढ़े : पटरी से उतरी तबादला एक्सप्रेस: 1000 से ज्यादा तबादले रद्द, कर्मचारियों में नाराजगी

प्राप्ति और विज्ञापन: प्रारूप मिलने के दो माह के अंदर आयोग रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करेगा। इससे लगभग 50 हजार से अधिक पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 46 नए ओवरब्रिज

उम्मीदवारों का इंतज़ार और परीक्षा असमंजस

आयोग द्वारा पूर्व में जारी भर्ती योजना के अनुसार TGT–PGT भर्ती की परीक्षा तिथि स्पष्ट नहीं है,PGT परीक्षा अगस्त के अंत में आयोजित हो सकती है। TGT की संभावित परीक्षा 21–22 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन अब टलने की संभावना है। TGT भर्ती परीक्षा अब तक दो बार और PGT परीक्षा तीन बार स्थगित हो चुकी है। परीक्षाओं की अनिश्चितता के कारण हजारों उम्मीदवारों को कम से कम दो माह का और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े : बाराबंकी को मिली पहली वाहन स्क्रैपिंग यूनिट, गडकरी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

हालात व भर्ती डेटा

सूत्रों के अनुसार, यदि अध्याचन समय से प्राप्त होता, तो परिषदीय विद्यालयों में लगभग 30 हजार सहायक अध्यापक (Primary Teachers) की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाती। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में TGT–PGT सहित 20 हजार से अधिक पद, और उच्च शिक्षा में 1,500 – 2,000 कॉलेजवाद्यनामिक शिक्षकों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई होती। आयोग के अंदर के सूत्र बताते हैं कि प्रारूप निर्माण में देरी से भर्ती के लिए सभी पदों का विज्ञापन इस वित्तीय वर्ष में नहीं निकल पाएगा।

यह भी पढ़े : फिर लौटी बीएड की रौनक: सीटें घटीं, अभ्यर्थी बढ़े

क्या उठा प्राथमिकता

कार्मिक विभाग और शिक्षा सेवा आयोग के बीच 10 दौर की बैठकें हो चुकी हैं पर सफल परिणाम नहीं निकले थे। मुख्य कारण था संबंधित विभागों का अध्याचन न भेजना। अब प्रारूप तैयार करने से यह बाधा दूर होती दिख रही है, जिससे आयोग को कार्य शुरू करने की स्वतंत्रता मिलेगी।

यह भी पढ़े : मौसम बना मुसीबत: अमौसी एयरपोर्ट से उड़ानें ठप

क्या कह रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी

विभागीय अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि "हमने सभी विभागों से रिक्त पदों का डेटा माँगा है और उसे अधयाचन प्रारूप में शामिल कर के आयोग को भेजने की प्रक्रिया तीव्र कर रहे हैं।"

आयोग सदस्य ने कहा कि "यदि प्रारूप समय से मिल जाता तो भर्ती अगस्त–सितंबर तक शुरू हो जाती, लेकिन अब इसमें दो माह और लग सकते हैं।"

यह भी पढ़े : स्कूल में एडमिशन करा दीजिए, वाची की मासूम अपील सुनकर सीएम योगी मुस्कुराए, तुरंत दिया आदेश

समय रेखा सारांश

चरणअनुमानित समय
अध्याचन प्रारूप निर्माण1 माह
संबंधित विभागों को भेजना2 सप्ताह
आयोग द्वारा भर्ती विज्ञापन जारीप्रारूप प्राप्ति + 2 माह
इस तरह, अब भर्ती प्रक्रिया करीब 3 माह के भीतर, अक्टूबर 2025 तक, प्रारंभ हो सकती है।

 उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया

कई परीक्षार्थी निराशा जताते हुए कहते हैं कि "इतना लंबा इंतज़ार हो गया, SBI और IBPS की भर्ती भी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन हमारी भर्ती टलती ही जा रही है।" शहरों और खेती-कस्बे के अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं, क्योंकि कई ने बड़े आर्थिक और शैक्षिक निवेश कर रखा है, समयबद्ध प्रक्रिया न होने से उनकी योजना बिगड़ रही है।

यह भी पढ़े : निवेशकों की शिकायतों का त्वरित समाधान: योगी सरकार का श्रम विभाग बना मिसाल

विशेषज्ञों की सलाह

शिक्षा नीति विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा कहती हैं कि "अधिग्रहण प्रक्रिया समयबद्ध होनी चाहिए। जब तक भर्ती न निकले, उम्मीदवारों का भविष्य अनिश्चित रहेगा।" PKM सेंटर के पोलिसी विश्लेषक भूषण सिंह कहते हैं कि "प्रारूप में योग्यता, पद संरचना, शारीरिक/शैक्षणिक मापदंड स्पष्ट होने चाहिए ताकि आयोग को बाद में संशोधन न करना पड़े।" यदि संबंधित विभाग प्रारूप समय से नहीं भेजते, तो इसे आयोग द्वारा निर्विरोधी नियुक्तियों सूची के रूप में उपयोग किया जा सकता है, जिससे मीडिया, अभ्यर्थी, और रिट याचिका के दायरे तंग हो सकते हैं,न्यायालय में मामलों की संभवता बढ़ सकती है।