
Bhopal-Gwalior special train will be canceled
लखनऊ. 18 trains operation affected for 17 days दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले ट्रेन यात्री, यात्रा करने से पहले सतर्क हो जाएं। वजह है कि अगले 17 दिन तक दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली तकरीबन 18 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि, अगले 17 दिन तक करीब 18 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। तीन जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक मारीपत व अजायबपुर सेक्शन व ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से अप व डाउन लाइन पर कामन ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।
गर्डर लॉन्चिंग से ट्रैफिक रहेगा ब्लॉक :- उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मारीपत-अजायबपुर सेक्शन पर गर्डर लॉन्चिंग से लंबा ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। जिस वजह से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक-रोक कर संचालित किया जाएगा।
लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रहेगी प्रभावित :- रेलवे एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि टूंडला-दिल्ली मेमू, लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 11 जुलाई को लंबी दूरी की कानपुर शताब्दी के अलावा नई दिल्ली-हावड़ा रूट की दिल्ली-टूंडला मेमू समेत लोकल ट्रेनें निरस्त रहेंगी और तीन ट्रेनों का रूट बदला जाएगा।
मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएगी :- इस बीच 15 माह से निरस्त मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के लिए भारतीय रेलवे से मंजूरी मिल गई है। दीपक कुमार (सीपीआरओ, उत्तर रेलवे) का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते रद चल रही ट्रेनों को दोबारा चलाया जा रहा है।
Published on:
04 Jul 2021 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
