
cm yogi
लखनऊ. Ganesh Chaturthi कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए यूपी सरकार ने गणेश चतुर्थी को लेकर गाइडलाइन जारी (Ganesh Chaturthi 2021 Guidelines) की है। जिसमें सख्ती से कहा गया है कि, सार्वजनिक स्थल पर कोई भी गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। भक्त गण अपने घरों और मंदिरों में ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें। गणेश उत्सव में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी सख्ती से पालन जरूरी है। यदि ऐसान नहीं किया गया तो कार्रवाई तय है। अनावश्यक भीड़ पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि, गणेश चतुर्थी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं। गणेश चतुर्थी पर्व में लोगों की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न हो। देवालयों और अपने घरों में लोग प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें। इस वक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।
Published on:
09 Sept 2021 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
