1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी संस्कृत संस्थान की पहल, हर ग्राम पंचायत में लगेंगी संस्कृत की निशुल्क पाठशालाएं

- मिसकॉल से कराएं रजिस्ट्रेशन, आज से पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण शुरू

2 min read
Google source verification
यूपी संस्कृत संस्थान की पहल, हर ग्राम पंचायत में लगेंगी संस्कृत की निशुल्क पाठशालाएं

यूपी संस्कृत संस्थान की पहल, हर ग्राम पंचायत में लगेंगी संस्कृत की निशुल्क पाठशालाएं

लखनऊ. Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan संस्कृत भाषा की अज्ञानता की वजह से बहुत सारे लोग अपनी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार को नहीं जान पाते हैं। वजह तमाम पुस्तकें संस्कृत में ही लिखी गईं हैं। और इस बात का उन्हें बड़ा अफसोस रहता है। इस कमी को दूर करने के लिए यूपी सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है। पूरे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में बच्चों के लिए निशुल्क पाठशालाएं खोली जाएगी। जहां बच्‍चे फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ मिठास भरी संस्कृत बोलना सीखेंगे। उप्र संस्कृत संस्थानम् जिले स्तर पर संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के साथ अब हर ग्राम पंचायत में बच्चों के लिए संस्कार की पाठशाला खोलने जा रही है।

कांग्रेस की राह पर न चले भाजपा नहीं तो दुर्दशा तय : मायावती

अंग्रेजी संग संस्कृत बोलना भी सिखाया जाएगा : डा.वाचस्पति मिश्र

उप्र संस्कृत संस्थानम् अध्यक्ष डा.वाचस्पति मिश्र ने बताया कि, प्रदेश सरकार की पहल पर उप्र संस्कृत संस्थानम् की ओर से देव भाषा संस्कृत के विकास का खाका तैयार हो चुका है। संस्कृत पढ़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। बच्चों को संस्कृत के ज्ञान के साथ ही नैतिक संस्कारों के बारे में बताया जाएगा। अंग्रेजी के साथ बच्चों को संस्कृत में बोलना सिखाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते प्रशिक्षण आनलाइन ही होगा।

नैतिक शिक्षा के बारे में भी पढ़ाया जाएगा :- सूबे के हर ग्राम पंचायत में बच्चों के लिए संस्कार की पाठशाला में कक्षा पांच के नीचे वाले बच्चों को पढ़ाया जाएगा। उन्हें संस्कृत भाषा में मंत्रोच्चारण के साथ ही नैतिक शिक्षा और संस्कारों के बारे में पढ़ाया जाएगा। संस्कृत में श्लोकों को सिखाने और उनके महत्व के बारे में भी बताया जाएगा।

सिर्फ एक मिस कॉल से पंजीकरण :- इसके साथ ही उप्र संस्कृत संस्थानम् एक और नई योजना शुरू करने वाली है। अगर आप देव भाषा संस्कृत को बोलना या पढ़ना सीखना चाहते हैं तो घर बैठे सिर्फ एक मिस कॉल कर निशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीयन करा सकते हैं। शुक्रवार से पंजीयन शुरू हो जाएगा। इस कोर्स को कोई भी ज्वाइन कर सकता है चाहे वो डॉक्टर हो या इंजीनियर, बिजनेसमैन, विद्यार्थी या नौकरी पेशा, सबके लिए खुला न्योता है।

प्रशिक्षण के लिए कोई फीस नहीं :- मोबाइल फोन नंबर 9522340003 पर मिसकॉल कीजिए, तुरंत ओटीपी आ जाएगी। और फिर गूगल फार्म भरें। फार्म में व्यवसाय के साथ पढ़ाई के समय समेत सभी जानकारियों का ईमानदारी से भरें। जैसा व्यवसाय होगा वैसा ही समूह बनाकर पढ़ाई होगी। पहले 15 दिन तक संस्कृत में बोलने का परिचय कोर्स होगा। प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगा।