31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में भाजपा सरकार का हो जाएगा सफाया : अखिलेश यादव

- यूपी में सत्ता आने पर सपा विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी फिर से करेगी बहाल - गोमती नदी के किनारे भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर का निर्माण कराएगी सपा

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh yadav

akhilesh yadav

लखनऊ. Akhilesh Yadav Attack BJP समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ पर आयोजित अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहाकि, भाजपा सरकार ने हर व्यक्ति का अपमान किया है और इसने पहले की किसी भी सरकार की तुलना में अधिक झूठ बोला है। छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का सफाया हो जाएगा।

विकास और राष्ट्रवाद ही उनका चुनावी मुद्दा होगा : सीएम योगी

भाजपा झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चला रही :- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ पर विश्वकर्मा समाज को अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहाकि, यूपी में सत्ता आने पर सपा विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी फिर से बहाल करेगी। लखनऊ में गोमती नदी के किनारे भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। भाजपा सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चला रही है।

विश्वकर्मा पूजा Vishwakarma Puja की छुट्टी बहाल करेगी सपा :- विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी खत्म करने पर भाजपा सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा समाज का अपमान किया है। हमने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी की थी। भगवान हनुमान का गदा, भगवान कृष्ण का चक्र विश्वकर्मा समाज ने ही बनाया था और उनकी ही छुट्टी खत्म कर दी।