scriptमौसम विभाग का यूपी में 20 सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट, आजमगढ़ में सबसे अधिक रिकार्ड बारिश | Lucknow weather Alert UP 20 sept Heavy rain Azamgarh most record rain | Patrika News

मौसम विभाग का यूपी में 20 सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट, आजमगढ़ में सबसे अधिक रिकार्ड बारिश

locationलखनऊPublished: Sep 18, 2021 01:54:49 pm

– बीते 24 घंटे में यूपी के आजमगढ़ में सबसे अधिक रिकार्ड 215 मिमी बारिश हुई। 10 जिले में 100 मिमी से भी ज्यादा बारिश हुई।

rain Alert

Rain Astrology

लखनऊ. बीते 24 घंटे में यूपी के आजमगढ़ में सबसे अधिक रिकार्ड 215 मिमी बारिश हुई। 10 जिले में 100 मिमी से भी ज्यादा बारिश हुई। कुल मिलाकर यूपी में 40.3 मिमी औसत वर्षा हुई। जबकि अनुमान महज 5.5 मिमी बारिश का था। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहाकि, 20 सितम्बर तक बारिश होगी। तेज हवा और आकाशीय बिजली का खतरा बरकरार है।
मौसम आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में एक जून से अब तक 704 मिमी औसत वर्षा हुई, यह सामान्य वर्षा 745.2 मिमी के सापेक्ष 94 प्रतिशत है।
10 जिलों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश :- उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश के 10 जिलों में 100 मिमी से भी ज्यादा बारिश हुई। इनमें आजमगढ़ 215 मिमी, अयोध्या 178.2 मिमी, सीतापुर 135 मिमी, कन्नौज 135 मिमी, बाराबंकी 133.1 मिमी, गोंडा 120.7 मिमी, लखनऊ 118.8 मिमी, आंबेडकरनगर 113.1 मिमी, बस्ती 110 मिमी, फर्रूखाबाद 76.3 मिमी शामिल हैं।
लखनऊ ने तोड़े कई रिकार्ड :- अब अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो गुरुवार को 107 मिमी और पिछले 24 घंटे में 128 मिमी बारिश हुई है। सितंबर माह में 24 घंटे के समय में 100 मिमी बारिश पिछले दस वर्षों में सिर्फ एक बार 14 सितंबर 2012 को हुई थी। लखनऊ ने एक दशक में सबसे अधिक मासिक वर्षा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसमें कुछ दिन शेष भी हैं। पिछला रिकॉर्ड 286 मिमी था और इस बार मासिक औसत 205 मिमी के मुकाबले 297 मिमी बारिश हो चुकी है।
यूपी में बारिश का दौर अगले दो-तीन दिन और रहेगा जारी

कई जिलों में भारी बारिश :- मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। फिर कम दबाव बनने से यूपी में एक बार और मौसम करवट ले सकता है। और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस दौरान 50 किलो प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बलिया, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, आंबेडकरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलराम जिले में बारिश की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो