scriptमौसम विभाग का 1 सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट | Lucknow weather department Alert heavy rain till september 1 IMD | Patrika News

मौसम विभाग का 1 सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट

locationलखनऊPublished: Aug 30, 2021 09:25:06 am

UP Weather News Updates Forecast Today – मौसम विभाग ने 17 जिलों में यैलो और 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी – हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटे रहेगी

UP Weather Update: यूपी के कई शहरों में बारिश व धूल भरी आंधी चलने के आसार, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

UP Weather Update: यूपी के कई शहरों में बारिश व धूल भरी आंधी चलने के आसार, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

लखनऊ. UP Weather News Updates Forecast Today मानसून (Monsoon 2021) अब अंतिम चरण में चल रहा है। अगस्त माह का भी अंतिम दिन है। बुधवार से सितम्बर का महीना शुरू हो जाएगा। मौसम में फिर भारी बदलाव आएगा। पिछली तीन रातें बेहद ठंडी गुजर रही हैं। और उस पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान कि, फिलहाल प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 17 जिलों में यैलो और 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया। आने वाले 1 सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
UP Weather News Updates Forecast Today: कृष्ण जन्माष्टमी तक होगी भारी बारिश, यूपी के 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

तीन बादल भी गरजेंगे व चमकेंगे :- मौसम विज्ञानी व आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि, यूपी के कई इलाकों में बरसात का मौसम बना रहेगा। जारी चेतावनी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इन तीन दिन हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटे रहेगी। बादल गरजेंगे व चमकेंगे भी। संभाल कर रहने की जरुरत है।
रेड अलर्ट जारी :- बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और बहराइच, सीतापुर जिले में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

रविवार को जमकर हुई बारिश :- रविवार को लखनऊ में सुबह से बादलों की लुकाछिपी जारी थी। दोपहर होते-होते काले बदरा हर तरफ घिर आए। राजधानी के कुछ इलाकों में जमकर बरसात हुई। हरदोई, इटावा, लखीमपुर खीरी, चुर्क, बहराइच, उरई, हमीरपुर, और आगरा के कुछ हिस्सों में भी बरसात हुई।
अधिकतम तापमन 31 डिग्री रहने की संभावना :- मौसम बुलेटिन के अनुसार, लखनऊ में आज अधिकतम तापमन 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं आर्द्रता का प्रतिशत 97 रहने से लोगों ने उमस भरी गर्मी महसूस की। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, फिलहाल नमी से राहत मिलती नहीं दिख रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो