27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ परिक्षेत्र ने अर्जित की 7.18 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड आय

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अप्रैल 2024 में 1.04 करोड़ किलोमीटर का संचालन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.45 लाख किलोमीटर अधिक है। इस रिकॉर्ड संचालन में कैसरबाग डिपो प्रथम स्थान पर, उपनगरीय डिपो द्वितीय स्थान पर और चारबाग डिपो तृतीय स्थान पर रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 18, 2024

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (उ०प्र०परि०निगम), लखनऊ परिक्षेत्र ने अप्रैल 2024 में 7.18 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभ अर्जित करते हुए प्रदेश में हरदोई क्षेत्र के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। गत वर्ष की तुलना में यह लाभ 7.13 करोड़ रुपए अधिक है, जबकि पिछले वर्ष लगभग 5 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई थी।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ आर. के. त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि इस माह में कुल 46.61 करोड़ रुपए की आय अर्जित की गई, जो गत वर्ष की तुलना में 10.23 करोड़ रुपए अधिक है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव-2024 : आदित्यनाथ ने 49 दिन में किए 111 जनसभा समेत 144 कार्यक्रम

त्रिपाठी ने बताया कि चालकों, परिचालकों और कार्यशाला कर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान के फलस्वरूप इस माह में 1.04 करोड़ किलोमीटर का संचालन किया गया, जो गत वर्ष की तुलना में 10.45 लाख किलोमीटर अधिक है। चालकों और परिचालकों द्वारा प्रत्येक स्टॉपेज से यात्रियों को बैठाने के परिणामस्वरूप इस माह में 38.01 लाख यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान की गई, जो गत वर्ष की तुलना में 5.15 लाख यात्री अधिक है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रविवार को छह चुनावी रैलियां, कल होगा 50वां दिन

त्रिपाठी ने बताया कि इस लाभ को अर्जित करने में कैसरबाग डिपो प्रथम स्थान पर, उपनगरीय डिपो द्वितीय स्थान पर और चारबाग डिपो तृतीय स्थान पर रहे। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं। कैसरबाग, अवध, आलमबाग, चारबाग और बाराबंकी बस स्टेशनों पर उच्च स्तर की यात्री सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इसके अलावा, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सकुशल चुनाव कराने हेतु लगभग 144 बसें सुरक्षा बलों को उपलब्ध कराई गई हैं।