23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी हैं, इसलिए आप पार्टी को ही समाप्त कर दीजिए, मध्यप्रदेश में गरजे सीएम योगी

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी सत्ता पर काबिज रहने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, कांग्रेस भी प्रचार- प्रसार करने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 08, 2023

Madhya Pradesh assembly election CM Yogi said Congress has given only problems in country

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को सिर्फ समस्याएं दी हैं।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। चाहे सत्ता में बैठी बीजेपी या विपक्ष में कांग्रेस हो। दोनों पार्टियों के नेता अपने उम्मीदवार को पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के शाजापुर और देवास जिलों में प्रचार करने पहुंचे।

देश की समस्या की मूल जड़ कांग्रेस
मध्य प्रदेश में मंगलवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कांग्रेस पर देश को आतंकवाद, उग्रवाद और भ्रष्टाचार देने का आरोप लगााया। इसके साथ ही कांग्रेस को देश की समस्या की मूल जड़ बताया।

देवास में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद कहां से है, अगर आतंकवाद कश्मीर में था तो 370 से है, तो इस 370 को खत्म कर दो। समस्या की जड़ ही समाप्त हो जाएगी। कांग्रेस ने देश को सिर्फ समस्याएं दी हैं, ऐसे में चुनाव के दौरान आप कांग्रेस को ही समाप्त कर दीजिए, समस्या ही समाप्त हो जाएगी।

राम मंदिर को 'राष्ट्रीयता' का प्रतीक मानती है बीजेपी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि मध्य प्रदेश के चुनाव में एक ओर राम भक्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ राम विरोधी हैं। एक ओर जहां कांग्रेस ने भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। वहीं, बीजेपी भगवान राम और कृष्ण को अपना आदर्श मानती है। उन्होंने कांग्रेस के लिए राम मंदिर सांप्रदायिकता का प्रतीक है। हमारे लिए 'राष्ट्रीयता' का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: नोएडा समेत वेस्ट यूपी की AQI बेहद खराब, सांस लेने के लायक नहीं है आबोहवा