28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद मलूक नागर RLD में हुए शामिल, जयंत चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Malook Nagar Joined RLD: बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर गुरुवार को आरएलडी में शामिल हो गए। इसके 1 घंटे पहले बसपा से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Apr 11, 2024

Malook Nagar joined RLD After resigning from BSP Jayant Chaudhary got the membership of  party

Malook Nagar Joined RLD

Malook Nagar Joined RLD: बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने गुरुवार सुबह बसपा से इस्तीफा दिया। इसके ठीक एक घंटे बाद वो राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। यहां पर जयंत चौधरी ने पहले से ही प्रेस वार्ता बुला रखी थी। जयंत चौधरी ने मलूक नागर को आरएलडी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा नागर और यूपी सरकार में मंत्री रहे लखीराम नागर को रालोद जॉइन कराई।

इस मौके पर जयंत चौधरी ने मलूक नागर के हाथ में हरे रंग का धागा बांधा, जिसका वीडियो सामने आया है। रालोद में शामिल होने के बाद मलूक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "साल 2006 से मैं बसपा में हूं। ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, क्योंकि 18 साल तक बसपा में कोई और नहीं टिका। बसपा में एक- डेढ़ योजना में लोग या तो पार्टी से निकाल दिए जाते हैं या तो पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। 2022 में मैंने विधायक का चुनाव नहीं लड़ा, 2024 में सांसद चुनाव भी नहीं लड़ा। घर में बैठकर देश के लिए काम ना करें, ये ठीक नहीं था।"

यह भी पढ़ें: यूपी के सबसे अमीर सांसद मलूक नागर ने दिया बसपा से इस्तीफा, बिजनौर से मायावती ने नहीं दिया था टिकट

यूपी के सबसे अमीर सांसद हैं मलूक नागर
मलूक नागर उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर सांसद हैं। उनकी गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती थी। साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में मलूक नागर ने मेरठ और बिजनौर से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद 2019 में मायावती ने भरोसा जताते हुए फिर मलूक नागर को बिजनौर से प्रत्याशी बनाया था। सपा के साथ गठबंधन का फायदा मिलने की वजह से उन्हें जीत मिली और वो संसद पहुंचे। इस बार मायावती ने बिजनौर से इनका टिकट काटकर चौधरी बिजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था। इसको लेकर मलूक नागर नाराज चल रहे थे। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।