30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती बोलीं- गड्‌ढामुक्त यूपी का वादा पूरा नहीं, भाजपा दिखा रही अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का हसीन सपना

Mayawati Attacked On BJP : उत्तर प्रदेश में गड्‌डामुक्त सड़कों के सरकार के वादे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ा हमला बोला है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Oct 12, 2022

mayawati-attacked-on-bjp-government-due-to-bad-roads-of-up.jpg

Mayawati Attacked On BJP : उत्तर प्रदेश में गड्‌डामुक्त सड़कों का वादा करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ा हमला बोला है। मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि नए एक्सप्रेसवे के लगातार धंस और दरक रहे हैं। यूपी में बदहाल सड़कों के चलते जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे सूबे को गड्‌ढामुक्त करने के सरकार के दावों की पोल खुल रही है। जबकि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने जैसा हसीन सपना दिखाने में भी नहीं हिचक रही हैं।

ज्ञात हो कि यूपी की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गड्‌ढामुक्त सड़कों का वादा किया था, लेकिन आज तक सूबे की सड़कों की हालत बेहद खराब है। वर्तमान में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें धंस रही हैं और सड़कों पर बारिश का पानी भरा हुआ है। इस कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं। इसी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपनी शैली के अनुसार एक बाद एक तीन ट्वीट कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है।

यह भी पढ़े - बाढ़ से यूपी बेहाल, सीएम योगी बलरामपुर सहित तीन जिलों का करेंगे दौरा

'50 किलोमीटर सड़क में 982 गड्ढे'

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि नए एक्सप्रेसवे लगातार धंस और दरक रहे हैं। लखनऊ-उन्नाव की 50 किलोमीटर सड़क में 982 गड्ढे हैं। इसी तरह पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल अर्थात अधिकांश यूपी में सड़कें बदहाल है, जो जानलेवा साबित हो रही हैं। यह सरकारी दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। जबकि यूपी में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश को गड्ढामुक्त करने के वादे व दावे हर मंत्री व नेता लगभग हर रोज कर रहे हैं। इनके अन्य दावों की तरह ही सूबे को गड्ढामुक्त नहीं बना पाना लोगों को अब काफी विचलित कर रहा है।

यह भी पढ़े - पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को भेजा जेल, नाम बदलकर रह रहा था लखनऊ में

जले पर नमक छिड़क रहीं दोनों सरकारें

मायावती ने आगे कहा कि इसके बावजूद भी केन्द्र और राज्य दोनों सरकारें जले पर नमक छिड़कने के लिए यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने जैसा हसीन सपना दिखा रही हैं। जबकि गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त व विकास की भूखी जनता चुप है कि आगे क्या होगा?

Story Loader