28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती का बड़ा ऐलान- अकाली दल और बसपा मिलकर लड़ेंगी 2024 का लोकसभा चुनाव

दोनों पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ चुकी है। इससे पहले 1996 में बसपा और अकाली दल दोनों ने साथ में लोकसभा चुनाव लड़ा और 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 02, 2023

maya.jpg

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक नया एलान किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया है कि बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा और शिरोमणि अकाली दल यानी शिअद आने वाले चुनाव में गठबंधन करेगी। 2 फरवरी को बसपा प्रमुख मायावती और अकाली दल चीफ सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की। इसके बाद ही इस गठबंधन घोषणा की गई।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा, “शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में अपने गठबंधन पर चर्चा करने और अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से करने के बारे में चर्चा करने के लिए आज दिल्ली में एक बैठक हुई। मुलाकात सुखद रही और दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि उनका रिश्ता मजबूत है।”

“शिअद और बसपा का गठबंधन एक विश्वसनीय साझीदारी है”
मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “शिअद और बसपा का गठबंधन एक विश्वसनीय साझीदारी है। लोगों को अच्छी उम्मीदें हैं कि यह गठबंधन क्या हासिल कर सकता है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन का मतलब है कि भारतीय राजनीति में बेहतर बदलाव के ज्यादा मौके हैं। लोग कांग्रेस और आप सरकार की गतिविधियों से नाखुश हैं और वे भाजपा की नकारात्मक राजनीति से भी खुश नहीं हैं।”

यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम सरकार का पर्चा दरबार क्या है? धीरेंद्र शास्‍त्री अर्जी कैसे लगाते हैं? जानिए सबकुछ

मायावती ने प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य के लिए की कामना
उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध सिख नेता प्रकाश सिंह बादल के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “हम आशा करते हैं कि श्री प्रकाश सिंह बादल जी का जीवन लंबा और स्वस्थ रहेगा। अकाली-बसपा गठबंधन को बनाने और मजबूत करने में उनका काम सराहनीय है। हम गठबंधन को उनके आशीर्वाद के लिए आभारी हैं।”