23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में दलित बस्ती में आगजनी की घटना पर मायावती का रिएक्शन आया सामने, की सख्त कार्रवाई की मांग

Mayawati on Nawada Property Dispute: नवादा जिले के हुई आगजनी की घटना पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Sep 19, 2024

mayawati

Mayawati on Nawada Property Dispute: बिहार के नवादा में दलित बस्ती में दबंगों ने आग लगा दी। इस दौरान काफी बवाल भी हुआ। इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई।

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करें।"

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी थी। गांव के लोगों का दावा है कि काफी घर इस आग में जलकर खाक हो गए। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं।

एक अधिकारी ने घटना के संबंध में बताया कि आगजनी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर भेजा गया। जिस भूखंड पर विवाद हुआ है उसके बारे जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: आगरा से वाराणसी तक नियमित चलेगी वंदे भारत, 23 सितंबर से शेड्यूल जारी, इस दिन बंद रहेगी

एक देश, एक चुनाव को मिला बसपा का साथ

बता दें कि इससे पहले मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया था, "एक देश, एक चुनाव की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा दी गयी मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैंड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी।"

यह भी पढ़ें: 100 रुपए से कम हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर की ताजा कीमतें