27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने पर भड़कीं मायावती, कांग्रेस की मौन पदयात्रा को लेकर दिया बड़ा बयान

- आसमान में छाये बादलों के बीच गांधी जयंती पर यूपी का सियासी पारा आसमान पर पहुंच गया- बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 02, 2019

Mayawati

मायावती ने गांधी जयंती पर भाजपा के विशेष सत्र बुलाये जाने और कांग्रेस की मौन पदयात्रा पर जमकर निशाना साधा

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गांधी जयंती पर भाजपा के विशेष सत्र बुलाये जाने और कांग्रेस की मौन पदयात्रा पर जमकर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए कहा कि गांधीजी की 150वीं जयन्ती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उनके कार्यों का व्याख्यान करना नहीं, बल्कि इसकी आड़ में बीजेपी द्वारा अपनी सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालना असली मकसद है। इसीलिए बीएसपी ने अपने विधायकों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के असली जनहित के काम में लगाया है।

यह भी पढ़ें : गांधी जयंती पर प्रियंका की गांधीगिरी, मौन पदयात्रा से बढ़ा रहीं यूपी का सियासी तापमान, देखें वीडियो

कांग्रेस पर भी निशाना
कांग्रेस की मौन पदयात्रा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद जब कांग्रेस पार्टी गांधीजी का सपना थोड़ा भी साकार नहीं कर पाई तो अब सत्ता से बाहर रहकर ’पदयात्रा’ करने से क्या होगा? यही स्थिति बीजेपी की भी देखने को मिल रही है। जनता सावधान रहे।

यह भी पढ़ें : गांधी जयंती पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, एनआरसी और विधानमंडल के विशेष सत्र पर भी बोले