
UP PWD office in lucknow
यूपी में तबादला खेल खेलने वाले अफसर इंजीनियर को नापा जाना शुरू हो चुका है। लेकिन डॉक्टर, नेता और विभागीय मंत्री पर फिलहाल कृपा बनी हुई है। ताजा मामला पीडबल्यूडी का है। जिसमें पीडबल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के निजी सचिव और विभाग के एमडी को सस्पेंड कर दिया गया है।
आईएएस, डॉक्टर , मंत्रियों पर मेहरबानी बाकी
यूपी में स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर और सड़क निर्माण PWD इन्जीनियरों के सालाना ट्रांसफर के चालू हुए खेल में शामिल अफसरों के विरुद्ध राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए टॉप लेवल पर कार्यवाही करने का क्रम चालू कर रखा है। सड़क निर्माण विभाग-PWD में हुए तबादलों में अनियमितता को लेकर CM योगी द्वारा तीन सीनियर आईएएस अफसरों की प्रस्तुत जाँच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की।
यूपी सरकार ने विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल पांडेय, अतिरिक्त सचिव भारत सरकार को हटाया और दिल्ली-केंद्र वापसी करा दी है। दुसरे दिन की कार्यवाही में PWD विभाग के HoD मनोज गुप्ता को निलंबित करते हुए दो और बड़े इंजीनियरों के विरुद्ध कार्यवाही होने के संकेत सरकार से मिले हैं। भारत सरकार से PWD मंत्री जितिन प्रसाद की पसंद पर राज्य की प्रतिनियुक्ति पर आए अपरसचिव अनिल पांडेय के ख़िलाफ विजिलेंस जाँच और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी यूपी सरकार के लिखें पत्र में उल्लेख किया है।
योगी की ट्रान्सफर नीति में भी बदलाव की तैयारी
राज्य सरकार पूरी तरह से डैमेज कंट्रोल पर ध्यान दे रही है और भविष्य में ट्रांसफर को लेकर कोई विवाद न पैदा हो इसको लेकर अब एक नई व्यवस्था भी बनाई जा रही है. शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि विभागों में ट्रांसफर होने पर उन्हें अनुमोदित करने को लेकर एक पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए.
मंत्री और विभाग के प्रमुख अधिकारी, संगठन कर्मी भी होंगे शामिल
इसके अंतर्गत विभाग के मंत्री विभाग के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी संगठनों के एक प्रमुख व्यक्ति एक मॉनिटरिंग कमेटी में हो, जिससे हर स्तर पर बातचीत होते हुए ट्रांसफर प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाए और कोई विवाद की स्थिति ना बने पाए.
Published on:
20 Jul 2022 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
