
परिवहन राज्यमंत्री ने लगाई रोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ई- टिकटिंग प्रणाली का डाटाबेस हैक कर लिए जाने के मामले का संज्ञान लिया। सख्त रुख अपनाते हुए नाराजगी जताई तो आनन फानन में कार्रवाई हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपीएसआरटीसी के एमडी संजय कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें फिलहाल प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
दर्ज हुई एफआईआर
परिवहन निगम के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू को ही एमडी का भी प्रभार सौंपा गया है। यूपीएसआरटीसी के प्रधान प्रबंधक (आईटी) की तरफ से बुधवार की रात को ही इस मामले में लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में अज्ञात हैकरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा-384 व 186 तथा आईटी (संशोधन) एक्ट-2008 की धारा 43, 65, 66 व 66 सी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इससे पहले ई-टिकटिंग की सेवा प्रदाता कंपनी मेसर्स ओरियन प्रो की तरफ से नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में एफआईआर कराई गई थी।
बस टिकटिंग सिस्टम हुआ प्रभावित
अज्ञात हैकरों ने टिकटिंग सर्वर पर अटैक कर के सारा डाटा इनक्रिप्ट कर दिया। डाटा को डिक्रिप्ट करने के लिए हैकरों ने बिटकॉइन के माध्यम से धन की मांग भी की। इस तरह सारा टिकटिंग डाटा इनक्रिप्ट होने से मेसर्स ओरियन प्रो माध्यम से संचालित बस टिकटिंग सिस्टम पूरी तरह प्रभावित हो गया। टिकटिंग मशीनों के प्रयोग से बसों में टिकट जारी करने काउंटर बुकिंग तथा ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था बाधित हो गई है।
परिवहन राज्यमंत्री ने लगाई रोक
इस बीच यूपीएसआरटीसी ने दावा किया है कि दो-तीन दिनों में ई-टिकटिंग प्रणाली पहले की तरह संचालित हो जाएगी। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सेवा प्रदाता संस्था मेसर्स ओरियन प्रो को भुगतान पर रोक लगाए जाने का आदेश भी दिया है।
यह भी पढ़ें: हरदोई दुकानों में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
मंत्री ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग प्रणाली को फिर से स्थापित किए जाने के लिए नया सर्वर स्थापित कर टेस्टिंग का कार्य सफलतापूर्वक कर लिया गया है। इस टिकटिंग प्रणाली का थर्ड पार्टी कॉम्प्रेहेन्सिव सिक्योरिटी आडिट भी कराया जा रहा है। फिलहाल बसों का संचालन मैनुअल टिकट के माध्यम से कराया जा रहा है।
Published on:
29 Apr 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
