
Corona vaccine
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर तैयारियों जोर पकड़ने लगी हैं। जनवरी में कोरोना की वैक्सीन आने की संभावना है। 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य में लोगों को आसानी से कोरोना का टीका लग सके, इसके लिए सरकार ने एक और फैसला किया है। अब मेडिकल कॉलेजों (Medical College) में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप (Internship) कर रहे छात्र-छात्राओं से भी टीका लगवाया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इंटर्न्स की सूची तैयार कर भेज दी गई है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद इसे लगाने के अभियान में इंटर्न्स भी भागीदारी होंगे। वहीं शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए यूपी में रेफ्रीजिरेटर भेजे गए हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वॉरियर को पहले लगेगा टीका-
अभी तक अस्पतालों में एएनएम से ही टिका लगवाया जाता है, लेकिन अब स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट के साथ ही एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थी भी इसमें शामिल होंगे। वहीं सबसे बड़े पहले कोरोना का टीका स्वास्थ्य कर्मियों के अतिरिक्त फ्रंटलाइन वर्कर और उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। उसके बाद अन्य गंभीर रोग से ग्रसित रोगियों सहित दूसरे सभी लोगों का नंबर आएगा।
बनाए गए टीकाकरण केंद्र-
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी के मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा जिसके लिए एक हजार केंद्र बना दिए गए हैं। वहीं अभियान में शामिल फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाने के लिए 2000 टीकाकरण केंद्र और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए करीब 3000 टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं।
20091 कोरोना केस एक्टिव-
शनिवार को यूपी में 1520 नए मरीज आए व 1761 डिस्चार्ज हुए। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 95.01% हो गया है। कोरोना से अब तक कुल 8,056 लोगों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 1.43% से कम है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 20091 एक्टिव मामले में हैं। 5,35,985 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Published on:
12 Dec 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
