
अब 28 साल तक ही दे सकेंगे IAS की परीक्षा, पैटर्न में भी बदलाव, सरकार का बड़ा फैसला
लखनऊ.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा में बड़ा बदलाव होने वाला है। Civil Service Exam में आयु सीमा और परीक्षा के प्रारूप में बदलाव को लेकर सुझाव देने के लिए बनी बासवन कमेटी की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार विचार कर रही है। बासवन कमेटी ने यह रिपोर्ट करीब आठ महीने पहले 9 अगस्त, 2016 को यूपीएससी को सौंपी थी। जानकारी के मुताबिक कमेटी ने अधिकतम उम्र सीमा को 32 साल से कम करके 28 साल करने और मौजूदा पैटर्न में भी बदलाव करने की सिफारिश की है।
28 साल तक ही दे सकेंगे IAS की परीक्षा
एक आरटीआई अर्जी के जवाब में यह जानकारी सामने आई है। RTI के जवाब में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कहा कि बासवन समिति की रिपोर्ट और उस पर यूपीएससी (Union Public Service Commission) की सिफारिशें हमें 20 मार्च 2017 को मिलीं और उन पर विचार किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो समिति ने इस परीक्षा में बैठने के लिए 32 वर्ष की अधिकतम सीमा को घटाकर 28 साल करने की सिफारिश की है।
बासवान की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी
सिविल सेवा परीक्षा (IAS Exam) को लेकर विवाद होने और व्यापक पैमाने पर छात्रों के विरोध के बाद यूपीएससी ने मानव संसाधन मंत्रालय के पूर्व सचिव और आईएएस अधिकारी बीएस बासवान की अध्यक्षता में अगस्त 2015 में कमेटी का गठन किया था। साथ ही कमेटी को अगस्त 2015 में आयोजित हुई सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) के प्रारूप के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी थी। आपको बता दें कि यूपीएससी की ओर से हर साल कराई जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंक के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य केंद्रीय सेवाएं आवंटित की जाती हैं।
Updated on:
16 Nov 2017 03:23 pm
Published on:
16 Nov 2017 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
