25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुप्रिया पटेल क्या भाजपा के लिए जीत पाएंगी कुर्मी मतदाताओं का दिल

बीए, एमबीए की छात्रा रहीं अनुप्रिया यदि बेहतर संगठनकता होतीं तो अपना दल दो फाड़ न होता? उनकी सबसे बड़ी काबिलियत उनका कुर्मी जाति का होना है। हालांकि पटेल से सिंह बन चुकीं अनुप्रिया सिंह पटेल कुर्मी मतों को अपनी तरफ कितना खींच पाएंगी यह भविष्य के गर्त में हैं।

4 min read
Google source verification

image

Mahendra Pratap Singh

Jul 06, 2016

anupriya patel

anupriya patel

महेंद्र प्रताप सिंह

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का सबसे युवा चेहरा हैं अनुप्रिया पटेल। 35 वर्षीय अनुप्रिया को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण का राज्यमंत्री बनाया गया है। अपना दल से मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया में ऐसी क्या खास योग्यता है कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल गई? अनुप्रिया पहली बार सांसद बनी हैं। अनुप्रिया को मंत्री बनाने पर खुद उनके दल में सिर फुटौवल हो रही है। अनुप्रिया की मां और अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और बहन अनुप्रिया के मंत्री बनने से खुश नहीं हैं। खुद अनुप्रिया के पैत्रिक गांव कानपुर में भी अनुप्रिया को लेकर कोई खास खुशी नहीं है। फिर आखिर ऐसी क्या बात है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरों में अनुप्रिया चढ़ गईं?

बीए और एमबीए की छात्रा रहीं अनुप्रिया यदि बेहतर संगठनकता होतीं तो अपना दल दो फाड़ न होता? तो क्या फिर उनकी सबसे बड़ी काबिलियत उनका कुर्मी जाति का होना है। हालांकि पटेल से अनुप्रिया सिंह पटेल बन चुकीं अनुप्रिया कुर्मी मतों को अपनी तरफ कितना खींच पाएंगी यह भविष्य के गर्त में हैं, फिर भी भाजपा ने उन पर बड़ा दांव तो खेला ही है।


भाजपा को लग रहा है कि अनुप्रिया को मंत्री बनाने से उत्तर प्रदेश में कुर्मी जाति को भाजपा से जोड़ा जा सकता है। अनुप्रिया को कुर्सी से नवाजे जाने का मकसद साफ है कि उप्र में इस समय कुर्मी मतों को को लेकर जंग छिड़ी है। कुर्मी बिरादरी को अपने पक्ष में करने के लिए समाजवादी पार्टी ने हाल ही में कांग्रेस से बेनी प्रसाद वर्मा की घर वापसी करायी है. उन्हें राज्यसभा भी भेजा है. कांग्रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और बसपा में लाल जी वर्मा कुर्मी नेता हैं।

भाजपा में तो कुर्मी नेताओं की लंबी फौज मौजूद है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, बजरंग दल नेता विनय कटियार। ये सब के सब कुर्मी जाति के नेता हैं। लेकिन, लगता है इनकी जातीय पकड़ अब कमजोर हो चुकी है।

शायद, इसीलिए भाजपा अब दूसरे दलों के कुर्मी नेताओं को अपने दल में शामिल कराने की फिराक में है। अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल पर अमित शाह की मेहरबानी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कुर्मी किंग कौन बनता है?

32 सीटों पर कुर्मियों का दबदबा
यूपी के जातीय ब्लू प्रिंट पर नजर डालें तो पूर्वांचल और सेंट्रल यूपी की करीब 32 विधानसभा सीटें और आठ लोकसभा सीटें ऐसी हैं जिन पर कुर्मी, पटेल, वर्मा और कटियार मतदाता चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं। पूर्वांचल के कम से कम 16 जिलों में कहीं 8 तो कहीं 12 प्रतिशत तक कुर्मी वोटर राजनीतिक समीकरण बदलने की हैसियत रखते हैं। कानपुर, कानपुर देहात और आसपास के क्षेत्रों में कटियार और वर्मा खेती के साथ-साथ राजनीति में अच्छी हैसियत रखते हैं।
राम स्वरूप वर्मा के बाद यहीं के रहने वाले अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल राजनीति के आसमान पर तेजी से उदित हुए थे। उन्होंने तो पार्टी की बुनियाद ही कुर्मी मतों के बल पर डाली थी। उनकी असमय मृत्यु के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल और बेटी अनुप्रिया पटेल ने पार्टी को आगे बढ़ाया।

विधानसभा और लोकसभा में अपना दल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर अपनी अहमियत को साबित भी किया। लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षा व वर्चस्व की लड़ाई में फिलहाल अपना दल दो फाड़ हो चुका है। यहां अनुप्रिया और उनकी मां कृष्णा पटेल के बीच पार्टी पर कब्जे को लेकर जंग जारी है। अपना दल में सोनेलाल पटेल के ज्यादातर साथी कृष्णा पटेल के साथ है। अनुप्रिया पटेल को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। इसके बावजूद भाजपा अनुप्रिया पटेल को आगे बढ़ा रही है। हाल ही में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है।

इन जिलों में है ज्यादा प्रभाव
उत्तर प्रदेश में कुर्मी जाति संत कबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बरेली, उन्नाव, जालौन, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती और मध्य यूपी में कानपुर, अकबरपुर, एटा, बरेली और लखीमपुर जिलों में बहुतायत पाए जाते हैं। यहां पिछड़ों में यादवों के बाद सबसे बड़ी संख्या कुर्मियों की है।
पूर्वांचल और मध्य यूपी की कुछ विधानसभा सीटों पर निर्विवाद रूप से अपना दल का अब तक वर्चस्व रहा है। लेकिन, अपना दल के दो फाड़ होने के बाद कुर्मी वोट तेजी से बिखर रहा है।

यही एक बड़ी वजह है कि कुर्मी मतों को अपने पाले में करने की होड़ मची है. कुर्मी वोटों की खातिर ही कांग्रेस से बेनी प्रसाद वर्मा की समाजवादी पार्टी में वापसी हुई है।

बेनी बाबू का बाराबंकी,फैजाबाद और बहराइच में आज भी अच्छा खासा प्रभाव है। प्रदेश के अन्य जिलों में बेनी के नाम पर कुर्मी वोटर समाजवादियों की साइकिल पर चढ़ते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन, अपना दल की टूट का फायदा उठाने में कोई भी दल पीछे नहीं है।

कुर्मी के अलावा लोध या लोधी मतदाता रामपुर, ज्योतिबा फुले नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, महामाया नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में 5 से 10 फीसदी तक हैं। कमोबेश यह भी किसान जाति है। इन दोनों जातियों को सहेजने के लिए ही राजनीतिक दलों में जंग छिड़ी है।

बिहारी ट्विस्ट
कुर्मी वोटों को लेकर सभी दलों में चल रही कसरत को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने और दिलचस्प बना दिया है। नीतीश खुद भी कुर्मी हैं. बिहार विधानसभा चुनावों के बाद उन्होंने खुद को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने की गंभीर कोशिशें की हैं। इसके तहत वे उत्तर प्रदेश में अब तक कई सभाएं कर चुके हैं। आरएलडी जैसी पार्टियों के साथ जदयू का गठबंधन भी हो चुका है। जाहिर है नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सा ले सकते हैंं।
फिलहाल नीतीश की रणनीति कुछ स्थायी जाति समूहों का मजबूत गठजोड़ खड़ा करने की है. अजित सिंह की पार्टी से उनका गठजोड़ इसी दिशा में उठाया गया कदम हैं. जाटों और कुर्मियों की कोई जुगलबंदी अगर आगामी चुनावों में बनती है तो एक साथ कई सीटोंं पर असर डालेगी।

हर इलाके का अलग नेता
पूरे प्रदेश की कुर्मी जाति का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि कुर्मी जाति कई वर्गों में बंटी है। इसलिए कुर्मियों का कोई एक क्षत्रप हो ही नहीं सकता. मसलन, रुहेलखंड में गंगवार कुर्मी हैं। संतोष गंगवार इनकी फसल काटते रहे हैं। कानपुर मंडल के कुर्मी कटियार और सचान हैं। यहां भाजपा की बड़ी नेता प्रेमलता कटियार हुआ करती थीं। इलाहाबाद मंडल की बात करें तो यहां कुर्मी पटेल हो जाते हैं। कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रामपूजन पटेल और बाद कि दिनों में अपना दल के नेता सोनेलाल पटेल यहां के कुर्मी मतदाताओं की रहनुमाई करते रहे हैं।

इधर, फैजाबाद मंडल में कुर्मी वर्मा हो जाते हैं। कभी बसपा के रामलखन वर्मा और सपा के बेनी प्रसाद इनके बड़े नेता माने जाते रहे।तो पूर्वांचल में ओमप्रकाश सिंह और कांग्रेस के आरपीएन सिंह जैसे नेताओं के पीछे कुर्मी वोटर खड़े होते रहे हैं। बुंदेलखंड में उत्तम और निरंजन कुर्मी मतों का बंटवारा करते रहे हैं।

इस तरह पूरे प्रदेश में कुर्मियों का एक नेता चुनना मेढकों को तौलने जैसा है। फिर भी सभी दलों में सबसे बड़ा कुर्मी नेता बनने की होड़ लगी है।

ये भी पढ़ें

image