
लखनऊ. जेट एयरवेज की फ्लाइट में मच्छरों ने जमकर उत्पात मचाया। पैसेंजर्स को इधर काटा-उधर काटा। यात्रियों ने विमान में मौजूद एयर हॉस्टेस से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने ट्वीट कर मच्छरों से काटे जाने की शिकायत की। विमान उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव भी यात्रा कर रहे थे। उन्होंने भी ट्वीट किया। मामले पर जेट एयरवेज के अधिकारियों की भी सफाई आई। इस दौरान अधिकारियों ने ऐसा कुछ कह दिया जिसे सुनकर मौजूद लोगों में हंसी के फव्वारे छूट पड़े।
यात्रियों को मच्छरों से हो रही परेशानी पर जेट एयरवेज के अधिकारियों ने कहा कि विमान में रूटीन आधार पर फॉगिंग होती है, फिर भी मच्छर कहां से आए, यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट की रवानगी से पहले नियमति तौर पर विमान की ठीक से साफ-सफाई की जाती है।
मचकर जमकर मचाया उत्पात
मामला रविवार का है। जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9 W 2663 अपने नियमित समय से राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए जैसे ही उड़ान भरी, मच्छरों ने हमला बोल दिया। यात्रियों ने बस आसमान में उड़ना शुरू ही किया था कि मच्छरों ने आतंक मचाना स्टार्ट कर दिया। पहले तो यात्री हाथों या मैगजीन से मच्छरों को इधर-उधर भगाते रहे, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर चढ़ गया तो पैसेंजरों ने फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेज से शिकायत की। जब एयर होस्टेज की तरफ से भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने ट्वीट किया।
डीजीपी के पीआरओ ने किया ट्वीट
फ्लाइट में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव भी यात्रा कर रहे थे। उन्होंने जेट एयरवेज को ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी फ्लाइट (9W 2663, Lko ~Delhi flight) में फॉगिंग की बहुत जरूरत है। हम फ्लाइट से उतरते समय हैप्पी मेमोरीज ले जाना चाहते हैं कि डेंगू। अधिकारी के ट्वीट पर जेट एयरवेज ने भी री-ट्वीट किया।
Published on:
06 Nov 2017 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
