
azam khan
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. सीतापुर जेल में बंद सांसद आजम खान ( azam khan ) की रविवार काे तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद जेल के चिकित्सकों ने उन्हे लखनऊ मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यह सूचना मिलते ही एसडीएम समेत अन्य अफसर जेल पर पहुंचे और सांसद आजम खान समेत उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को लखनऊ ले जाने की तैयारी शुरू की।
( azam khan news ) सांसद आजम खान की तीन मई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह जेल के अस्पताल में ही अपना इलाज करा रहे थे। पिछले दिनों उन्हे चिकित्सकों ने लखनऊ अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा था लेकिन उस समय खुद आजम खान ने ही मना कर दिया था। इसके बाद से वह जेल के अस्पताल में ही अपना इलाज करा रहे थे। बतादें कि सांसद आजम खान ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से भी इंकार कर दिया था।
वह करीब एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। एक मई को उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। इस दौरान आजम खान समेत 13 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बतादें कि आजम खान पर 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। रविवार को जैसे ही आजम खान की तबीयत बिगड़ने की खबर प्रशासन को मिली तो जेल पर फोर्स के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस को लगा दिया गया। शाम के समय अफसर एमपी आजम खान और उनके बेटे को डॉक्टरों के पैनल के साथ एम्बूलेंस से कड़े सुरक्षा घेरे के बीच सीतापुर जेल से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जेल प्रशासन ने कहा है कि सांसद आजम खान की हालात स्थिर हैं उन्हे बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।
Updated on:
09 May 2021 08:14 pm
Published on:
09 May 2021 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
