14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन के दिन नंबर एक पर ट्रेंड हुए मुलायम सिंह यादव, पीएम मोदी ने कहा यह

#मुलायम_सिंह_यादव के नाम से वह सोशल मीडिया ट्रेंड की सूची में सबसे ऊपर दिखे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 22, 2020

Mulayam Modi

Mulayam Modi

लखनऊ. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज 82वां जन्मदिन है। देश के राजनीतिक गलियारों से उन्हें मंगल कामनाएं मिल रही हैं। पीएम मोदी (Narendra Modi) व सीएम योगी (Yogi Aditynath) ने भी उन्हें फोन पर बात कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। देखते ही देखते वह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर नंबर एक पर ट्रेंड होते दिखे। #मुलायम_सिंह_यादव के नाम से वह सोशल मीडिया ट्रेंड की सूची में सबसे ऊपर दिखे। आम हो या खास हर किसी ने उन्हें इस हैशटैग के साथ जन्मदिन की बधाईयां दी।

ये भी पढ़ें- Coronavirus in UP: लगातार तीसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, सीएम योगी ने इन मंत्रियों के दिए बड़े निर्देश

पीएम मोदी ने दी बधाई-

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई दी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडियो पर दी और कहा कि मुलायम सिंह यादव जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वह हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं, जो कृषि और ग्रामीण विकास के बारे में हमेशा से उत्साहित रहे हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी की सभी डीएम-एसपी को चेतावनी, कहा- किया ऐसा, तो होगी सख्त कार्रवाई

सीएम योगी ने भी कहा यह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।