
Mulayam Singh Yadav Health Update : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी बेहद नाजुक बताई जा रही है। मेदांता के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में डायलिसिस के बजाए सीआरआरटी के सपोर्ट पर रखा है। किडनी खराब होने पर यह तकनीक सामान्य डायलिसिस से बेहतर होती है। मरीज के शॉक में होने पर एडवांस सीआरआरटी (CRRT) तकनीक का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुलायम सिंह यादव की किडनी में इंफेक्शन फैल चुका है। इसके साथ ही उनके शरीर में क्रिएटिनिन का लेवल भी बार-बार अनियंत्रित हो रहा है।
बता दें मुलायम सिंह यादव को हालत खराब होने पर रविवार शाम सीसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वहीं, सोमवार को भी उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया। मंगलवार को तीसरे दिन लखनऊ के एक्सपर्ट के साथ एम्स दिल्ली के एक्सपर्ट को मेदांता बुलाकर मुलायम सिंह मेडिकल केस हिस्ट्री पर मंथन किया गया। बुधवार को चौथे दिन उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि 5वें दिन यानी गुरुवार को भी मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। अगले कुछ घंटे महत्वपूर्ण हैं। उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। अब इलाज आईसीयू में CRRT टेक्निक के साथ किया जा रहा है।
मुलायम सिंह का हाल जानने पहुंचे दिग्गज
गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए बड़े-बड़े नेताओं का पहुंचना जारी है। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेदांता पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की और मुलायम सिंह का हाल जाना। उनके अलावा सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा भी मेदांता में पहुंचे।
सपा नेता ने अखिलेश को पत्र लिख किडनी देने की पेशकश की
एक ओर जहां सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी है। वहीं यूपी के अलीगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के युवा छात्र नेता मुन्तज़िम किदवई ने नेताजी की सलामती के लिए स्वेच्छा से अपनी किडनी देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है।
Published on:
06 Oct 2022 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
