Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (24th February 2022) : यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल के भाव में लगातार उथल-पुथल का दौर जारी है। पिछले डेढ़ माह से 170 रुपये प्रति लीटर के आसपास दर्ज किया जा रहा है। हालांकि जनवरी और फरवरी में 150 रुपये तक भी जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद सरसों का तेल फिर से नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है। इसके बावजूद बाजार में निवेशकों की भरमार है। वायदाा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल बाजार में सरसों के तेल के भाव कभी 10 रुपये ऊपर तो कभी 10 नीचे हो रहे हैं। जल्दी दाम में तेजी से गिरावट के आसार हैं।
यह भी पढ़ें-
Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में मामूली बढ़ोतरी, जानें आज के ताजा भाव Mustard Oil Rate Today Gonda
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज 24 फरवरी को सरसों के तेल के भाव 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 23 फरवरी को सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव गोंडा में 171.50 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं 19, 20 21 और 22 फरवरी को भी गाेंडा में ही 163 से 175 रुपये प्रति लीटर तक थे। इसी तरह 16, 17 और 18 फरवरी को सरसों का तेल कानपुर में 180 रुपये, 14 और 15 फरवरी को कानपुर में ही 178 रुपये, गाजियाबाद में 13 फरवरी को 168 रुपये और हमीरपुर में 12 फरवरी को 172 रुपये दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें-
सरसों का तेल 43 रुपये टूटा, जानें आज के ताजा भाव Mustard Oil Rate Today Mainpuri
यूपी के मैनपुरी में आज 24 फरवरी को सरसों के तेल के न्यूनतम रेट 144 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 23 फरवरी को मैनपुरी में ही सरसों के तेल 23 फरवरी को 143 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 22 फरवरी को अलीगढ़ में सरसों के तेल 144 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 21 फरवरी काे मैनपुरी में 143 रुपये, 19 और 20 फरवरी को हाथरस में 142 रुपये, 18 फरवरी को अलीगढ़ में 143 रुपये, 17 फरवरी को शाहजहांपुर में 151 रुपये, 16 फरवरी को मिर्जापुर में 71 रुपये और 14 और 15 फरवरी को एटा में 137 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।