19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपको भी है धूल की एलर्जी तो विशेषज्ञों ने तैयार किया खास नेजल जेल स्प्रे, ये है खासियत

Health Special : यदि आपको धूल से एलर्जी है तो आपके लिए विशेषज्ञों की टीम ने खास नेजल स्प्रे तैयार किया है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jun 15, 2022

Nasal Spray For dust allergy Drugs Control announced

Nasal Spray For dust allergy Drugs Control announced

अब आपको धूल से एलर्जी संबंधी दिक्कतें परेशान नहीं करेंगी। इसका खात्मा नेजल जैल स्प्रे करेगा। इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। स्प्रे को ड्रग कंट्रोलर जनरल (इंडिया) की एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। इसका प्रयोग करने के दौरान जैल नाक की सतह पर चिपक जाएगा और एलर्जी को पनपने ही नहीं देगा। स्प्रे को हाउस डस्ट माइट एलर्जी के शिकार लोगों के लिए भी काफी मुफीद माना जा रहा है। ड्रग कंट्रोलर जनरल (इंडिया) की एक्सपर्ट कमेटी कोऑर्डिनेशन सेल की सदस्य और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि कमेटी ने नेजल जैल स्प्रे के साथ एक इम्युमो बूस्टर और एक एंटीबायोटिक सॉल्ट की दो नई दवाओं को भी मंजूरी दी है। यह भी जल्द बाजार में आ जाएंगी। इसे मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञों की टीम ने तैयार किया है।

कैसे काम करेगा स्प्रे

डॉ.गिरि ने बताया कि नाक के जरिए संक्रमण और एलर्जी कारक तत्व अंदर पहुंच जाते हैं। स्प्रे से निकला जैल दोनों नाक के छिद्रों में चिपककर खुश्की रोकेगा और एलर्जी वाले तत्वों को अंदर जाने से भी रोक देगा। स्प्रे लगाने के तुरंत बाद नाक के म्यूकोसा की सतह पर सुरक्षात्मक परत बन जाएगी। जब अवरोध स्थापित हो जाता है, तो एलर्जेंस नाक के म्यूकोसा और मस्तूल कोशिकाओं के संपर्क में नहीं आ सकेंगे।

यह भी पढ़े - डायबिटीज रोगी अब हफ्ते में एक बार लगाए इंसुलिन, नहीं होगी रोज-रोज जरूरत, बड़ी उपलब्धि

हाउस डस्ट माइट एलर्जी

हाउस डस्ट माइट इनडोर एलर्जी का सबसे सर्वव्यापी स्रोत है जो एलर्जी पैदा करता है। इसके लक्षण छींकने और बहती नाक शामिल हैं। डस्ट माइट एलर्जी से पीड़ित कई लोगों में घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखते हैं। एलर्जी संवेदीकरण का कारण बनने वाली मुख्य प्रजातियां डर्माटोफैगाइड्स पेरोटोनिसिनस और डर्माटोफैगाइड्स साइना हैं। ज्यादातर घरों में बेड, फर्नीचर और कारपेटिंग धूल के कण एलर्जी रोग पैदा करते हैं। अधिकांश धूल के कण कम आर्द्रता के स्तर या अत्यधिक तापमान में मर जाते हैं लेकिन वे अपने मृत शरीर को छोड़ देते हैं और एलर्जी का कारण बन जाते हैं। एक गर्म और नमी वाले घर में धूल के कण पूरे साल जीवित रह सकते हैं।

हाउस डस्ट माइट एलर्जी के लक्षण

- छींक आना, नाक बंद, बहती नाक संग खुजली, लाल या पानी भरी आंखें

- खुजली, नाक या गले में दिक्कत, खांसी, सांस में तकलीफ, घरघराहट की आवाज

- सीने में जकड़न या दर्द, नींद न आना

यह भी पढ़े - मां नहीं बन पा रहीं महिलाएं, अगर आपको भी हैं ये शिकायतें तो हो जाए सतर्क