
Aadhaar Enabled Payment System
Cyber Criminal: लखनऊ में पिछले दिनों अचानक AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) के खातों से लाखों रुपए गायब होने की शिकायतें आ रही है। साइबर क्रिमिनल M आधार एप्लिकेशन (mAadhaar) से लोगों का बायोमैट्रिक चुराकर मिनटों में खाता साफ कर रहे हैं। इस तरह की साइबर ठगी में OTP न आने से लोगों की इसकी भनक भी नहीं लग रही है।
लखनऊ साइबर सेल सक्रिय
अचानक इस तरह के केस आने पर लखनऊ साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई और इनकी धरपकड़ के लिए विशेष टीम को लगाया गया है। साइबर सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार अपना ट्रेंड बदलते रहते हैं।
बायोमेट्रिक कॉपी का करते है प्रयोग
आजकल आधार कार्ड पेमेंट सिस्टम में सेंध मारी करके लोगों के खाते से रुपए निकाल रहे हैं। इसके लिए यह लोगों के मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर के माध्यम से सेव किए गए एम आधार कार्ड का डाटा हैक करते है। उन्होंने बताया, इसके बाद आधार कार्ड धारक का बायोमेट्रिक कॉपी करके उसके खाते से पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं।
Published on:
16 Sept 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
