scriptNew railway facility Aadhar PAN card can be made at railway station | रेलवे की नई सुविधा, रेलवे स्टेशन पर बनवा सकते हैं आधार और पैन कार्ड | Patrika News

रेलवे की नई सुविधा, रेलवे स्टेशन पर बनवा सकते हैं आधार और पैन कार्ड

locationलखनऊPublished: Jan 11, 2022 08:34:45 am

Railwire Saathi Common Service Center अब अगर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड को बनवाना हो या कोई अपडेट कराना हो तो कहीं मत जाइए, रेलवे स्टशन पर यह सुविधा मिलेगी। कुछ आश्चर्य हो रहा होगा। पर हैरान मत हो, जल्द ही जनता को रेलवे स्टेशन पर आधार कार्ड, पैन कार्ड ही नहीं बनेंगे ढेर सारी और कॉमन सुविधाएं रेलवे देगा।

रेलवे की नई सुविधा, रेलवे स्टेशन पर बनवा सकते हैं आधार और पैन कार्ड
रेलवे की नई सुविधा, रेलवे स्टेशन पर बनवा सकते हैं आधार और पैन कार्ड
प्रयागराज. Railwire Saathi Common Service Center अब अगर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड को बनवाना हो या कोई अपडेट कराना हो तो कहीं मत जाइए, रेलवे स्टशन पर यह सुविधा मिलेगी। कुछ आश्चर्य हो रहा होगा। पर हैरान मत हो, जल्द ही जनता को रेलवे स्टेशन पर आधार कार्ड, पैन कार्ड ही नहीं बनेंगे ढेर सारी और कॉमन सुविधाएं रेलवे देगा। रेलवे स्टेशन पर अब कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से दी जाने वाली सेवाओं का लाभ मिलेगा। कॉमन सर्विस सेंटर वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) और प्रयागराज सिटी रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर पायलट आधार पर शुरू किया गया है। देश के करीब 200 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) कियोस्क का संचालन करेगा। यह रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.