31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Makar Sankranti 2022 : मकर संक्रांति पर प्रयागराज, वाराणसी में गंगा स्नान बैन नहीं पर रहेगी जबरदस्त सख्ती

14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है। इस अवसर पर तमाम श्रद्धालु गंगा स्नान कर, लोटे में लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य देते हैं। सूर्य के बीज मंत्र का जाप करते हैं। फिर खिचड़ी खाते हैं। पर यूपी में 11 जनवरी को 11089 नए कोरोना मरीज मिले। ऐसी स्थिति में गंगा स्नान पर सवाल उठ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Makar Sankranti 2022 : मकर संक्रांति पर प्रयागराज, वाराणसी में गंगा स्नान बैन नहीं पर रहेगी जबरदस्त सख्ती

Makar Sankranti 2022 : मकर संक्रांति पर प्रयागराज, वाराणसी में गंगा स्नान बैन नहीं पर रहेगी जबरदस्त सख्ती

लखनऊ. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है। इस अवसर पर तमाम श्रद्धालु गंगा स्नान कर, लोटे में लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य देते हैं। सूर्य के बीज मंत्र का जाप करते हैं। फिर खिचड़ी खाते हैं। पर यूपी में 11 जनवरी को 11089 नए कोरोना मरीज मिले। ऐसी स्थिति में गंगा स्नान पर सवाल उठ रहे हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में तो गंगा स्नान को बैन कर दिया गया है। पर मकर संक्रांति स्नान पर प्रयागराज, वाराणसी, गढ़मुक्तेश्वर में बैन तो नहीं लगाया गया है, लेकिन कई पाबंदियां लगा दी गई हैं। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा।

प्रयागराज में कई पाबंदियां

प्रयागराज में कई पाबंदियां लगाई गई हैं। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की समय-समय पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। मास्क बांटे जाएंगे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम यानी साउंड से जागरूक किया जाएगा। मेले में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों, नाविकों, सह चालकों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रहेगा। कल्पवासियों को कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज माघ मेले में कोरोना की दस्तक, मिले 273 नए केस, हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस

प्रयागराज से गाइडलाइन मंगवा रहें काशी डीएम

वाराणसी को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है। सक्रिय मामले 1600 से ज्यादा हो गए हैं, ऐसे में कई दूसरी पाबंदियां लगा दी गई हैं। मकर संक्रांति में गंगा स्नान को लेकर फैसला लेना बाकी है। वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि, फाइनल डिसीजन नहीं हुआ है चूकि माघ मेला प्रयागराज में होना है, वहां से भी गाइडलाइन मंगवा रहें हैं।

यह भी पढ़ें : माघ मेला शुरू होने के बचे मात्र तीन दिन, अधिकारियों पर भड़के मंडलायुक्त, कहा- जल्दी करें काम पूरा

गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट होगी सख्ती

गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं और गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। लेकिन इस बार कई तरह की पाबंदी लगा दी गई हैं। किसी भी घाट पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने नहीं दी जाएगी। इसके अलावा घाट पर एंट्री भी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने मास्क लगा रखा होगा। स्नान के बाद सभी का हाथ सैनिटाइज करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।