
आज नहीं चलेगी मरुधर, ओखा समेत 7 ट्रेनें रद्द, जानिए कौन गाड़ी चारबाग पर ही रुक जाएगी
लखनऊ. पनकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम शुरू हो गया है। जिसके कारण सोमवार को पटना-कोटा, मरुधर और ओखा एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार से वॉशेबल एप्रेन बदलने का काम शुरू हो गया जिसके कारण उत्तर रेलवे द्वारा 38 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस फैसले से कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। ये ट्रेनें 30 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों में फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें मुख्य हैं।
नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू
पनकी रेलवे स्टेशन के पास पटरी की मरम्मत के लिए यहां नॉन इंटरलॉकिंग की जा रही है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को कॉशन देकर धीमी गति से गुजारा जा रहा है। इस काम के कारण सोमवार को इधर से गुजरने वाली सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस
13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस
14853/14863/14865 वाराणसी-जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस
22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी
15046 ओखा एक्सप्रेस
19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस
वहीँ फैजाबाद स्टेशन का वॉशेबल एप्रेन बहुत पुराना और खराब हो चुका है। ऐसे में ट्रेनों में पानी भरने और सफाई में दिक्कत आ रही थी। इसी कारण इसे बदला जा रहा है। पहले यह काम 20 से 27 सितंबर तक होना था। बाद में इसकी तारीख 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई।
निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
14221/14222 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद एक्सप्रेस
54232/54233 लखनऊ-फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर
54371/54372 फैजाबाद-प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर
Published on:
24 Sept 2018 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
