
lpg gas connection
अब एलपीजी कनेक्शन लेना आसान हो गया। नए कनेक्शन के लिए अब न तो इंतजार करना होगा और न ही कहीं लाइन लगानी होगा। गूगल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फटाफट नया कनेक्शन ले सकते हैं। कनेक्शन लिए एक निवास पते की आईडी होना आवश्यक है। वहीं, ऑफलाइऩ के लिए स्थानीय वितरक के पास जाना होगा।
आम लोगों की सुविधा के लिए एलपीजी बुक करने से लेकर नए कनेक्शन तक की राह आसान कर दी गई। ताकि किसी को भी भटकना न पड़े। इसी तरह एलपीजी कनेक्शन लेना भी अब आसान हो गया है। इसके लिए गूगल पर एलपीजी की साइट में जाकर फॉर्म भरकर नजदीकी वितरक तक पहुंचाना होगा। इसी तरह ऑफलाइन में भी फॉर्म भरकर जमा करना होगा। भुगतान देकर तुरंत एलपीजी कनेक्शन ले सकते हैं। वहीं, एलपीजी कनेक्शन के लिए नई सर्विस शुरू की है। इंडेन (Indane) का कनेक्शन लेने के लिए आपको 8454955555 पर मिस्ड कॉल देना होगा।
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
गूगल पर सर्च माध्यम एलपीजी वेबसाइट की वेबसाइट पर जाएं। एलपीजी कनेक्शन या न्यू कस्टमर के लिए क्लिक करके मांगी गई जानकारियों को भरें। मेल आईडी या नंबर पर आए वेरीफिकेशन लिंक को क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और आईडी प्रूफ की कॉपी और भुगताव नजदीकी वितरक को मुहैया कराए । एलपीजी आपके घर पहुंच जाएगी।
ऑफलाइन का ये है तरीका
ऑफलाइन कनेक्शन लेने के लिए भी आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्थानीय डिस्ट्रीब्यूशन के पास जाकर फॉर्म भरकर और एक पते दस्तावेज लगाकर फॉर्म जमा कर दीजिए। इसके बाद आवश्यक भगुतान करें। एलपीजी घर पहुंचा दी जाएगी।
इन दस्तावेजों की मदद से खुलेगा कनेक्शन
नए एलपीजी कनेक्शन के लिए कुछ दस्तावेज होना जरूरी होता है। इसमें जिस व्यक्ति के नाम कनेक्शन हो रहा है, उसके दस्तावेज होने चाहिए। इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, फोन बिल, पासपोर्ट आदि दस्तावेज जिनमे पता हो, उससे नया कनेक्शन ले सकते हैं।
Updated on:
24 Mar 2022 06:02 pm
Published on:
24 Mar 2022 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
