17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया भर में होगी आगरा के बाजरे की घूम, जानिए कैसे

योगी सरकार ने ओडीओपी में किसानों की उन्नति और जिलों में पैदावार को लेकर नई योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 28, 2023

 किसानों को होगा लाखों का मुनाफा

किसानों को होगा लाखों का मुनाफा

अब आगरा का बाजरा भी सिद्धार्थनगर के काला नमक धान की तरह देश-दुनिया में धूम मचाएगा। सोनपुर का सावां वहां के किसानों के लिए सोना बन जाएगा। मिर्जापुर सिर्फ अपनी दरियों के लिए ही नहीं कोदो के लिए भी जाना जाएगा। दरअसल योगी सरकार ने किसानों के व्यापक हित में इन उत्पादों को एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा के इंवेस्टर समिट पर अखिलेश का तंज, इंवेस्टर नहीं मिल रहे तो जिलों में हो रहा ड्रामा

किसानों को होगा लाखों का मुनाफा

अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 में एमएसएमई ने आगरा, कानपुर मण्डल के लिए बाजरा, सोनभद्र और मिर्जापुर एवं बुंदेलखंड के लिए सावां को बतौर ओडीओपी उत्पाद चुना है। इससे समान कृषि जलवायु के नाते बाजरा उत्पादक आगरा मंडल एवं बुंदेलखंड के दो दर्जन जिलों के लाखों किसानों को लाभ होगा। सरकार इनमें से मिर्जापुर के ज्वार एवं देशी बाजरा, कानपुर के लाल ज्वार को जीआई टैग दिलाने के लिए भी शिद्दत से लगी है।

यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, रामचरितमानस पर की थी टिप्पणी

कृषि उत्पादों को जीआई टैग

हाल ही में सरकार की हाई पावर कमेटी ने प्रदेश के जिन 21 कृषि उत्पादों को जीआई टैग के लिए हरी झंडी दी है, उनमें मिलेट्स माने जाने वाले ये उत्पाद शामिल हैं। बाकी उत्पादों में लखनऊ की रेवड़ी, बाराबंकी एवं रामपुर का मेंथा, गोरखपुर का पनियाला, गोठा का गुड़, मऊ का बैगन, आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा, खुर्जा का खुरचन, मेरठ का गजक, बुंदेलखंड की अरहर दाल, हाथरस का गुलाब जल, गुलकंद, बलिया का बोरो धान, संडीला का लड्डू, एटा का चिकोरी, फर्रुखाबाद का फुलवा आलू, फतेहपुर का मालवा पेड़ा, सोनभद्र का चिरौंजी है।

यह भी पढ़ें:

कृषि विशेषज्ञ डॉ. अखिलानंद पांडेय ने बताई खास बातें

अभी तक देश के कुल 420 कृषि उत्पादों को जीआई टैग मिला है। इनमें से उत्तर प्रदेश के 6- सुर्खा अमरूद प्रयागराज, सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल, लखनऊ का दशहरी , बागपत का रटौल आम, महोबा का देशावरी पान और बासमती हैं। उपनिदेशक रह चुके कृषि विशेषज्ञ डॉ. अखिलानंद पांडेय के मुताबिक उत्तर प्रदेश की कृषि जलवायु विविधता (9 तरह की एग्रो क्लाइमेट) के सापेक्ष जीआई की संख्या कम है।

यह भी पढ़ें: 2024 के पहले BJP ने कसी कमर, RSS के फॉर्मूले 'टिफिन मीटिंग' के जरिए UP लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी