23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अब कोई माफिया बहन-बेटियों की ओर आंख नहीं उठा सकता’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के जन्मदिन पर लखनऊ में 'संकल्प दिवस' कार्यक्रम आयोजित हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जहां चौहान समाज की एकजुटता की सराहना की, वहीं समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले करते हुए माफियाओं और गुंडों पर कड़ी टिप्पणी की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jul 25, 2025

Brajesh Pathak

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(PC: IANS)

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौहान समाज ने इस आयोजन को 'संकल्प दिवस' के रूप में मनाया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

उपमुख्यमंत्री और अन्य नेताओं की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, ने बतौर अतिथि शिरकत की। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कई अन्य मंत्री, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस सामाजिक आयोजन का हिस्सा बने।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में दारा सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि "चौहान समाज की बात रखने वाला अगर कोई पैदा हुआ है तो वह दारा सिंह चौहान हैं।" पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि चौहान समाज को एकजुट करके दारा सिंह चौहान ने उनकी आवाज उठाई है, और आज यह सिद्ध हो गया है कि पूरे देश का चौहान समाज भाजपा के साथ खड़ा है। उन्होंने चौहान समाज से दारा सिंह चौहान के नेतृत्व में आगे बढ़ने का आह्वान किया और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका को सराहा। पाठक ने बताया कि दारा सिंह चौहान को हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि उनके लोगों को चुनावों में कैसे टिकट मिले और वे पंचायती राज में मजबूत बनें।

सपा सरकार पर हमला

अपने भाषण के दौरान ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि आज किसी माफिया की हिम्मत नहीं होती कि वह बहन-बेटियों को आंख उठाकर देखे या जमीन-मकान पर कब्जा करे। पाठक ने सपा सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि "समाजवादी पार्टी के लोग नारा लगाते थे कि खाली प्लाट हमारा है" और वे जमीन कब्जाने का काम करते थे। उन्होंने पीलीभीत में नगर पालिका की जमीन पर सपा द्वारा पार्टी कार्यालय बनाने का उदाहरण भी दिया।

पाठक ने आरोप लगाया कि जब-जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार रही है, तब-तब बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ होता रहा है। उन्होंने कहा कि सपाई दुकानदारों से वसूली करते थे और अवैध कब्जे करते थे। पाठक ने सपा सरकार में गांवों में बिजली की कमी का भी जिक्र किया।

उन्होंने वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि आज गुंडे-बदमाश और माफिया तख्ती लटकाकर घूमते हैं कि उन्हें जेल में डाल दिया जाए क्योंकि वे अपराध नहीं करेंगे। पाठक ने कहा कि सपा सरकार में बदमाश गाड़ियों में बंदूकें लेकर चलते थे, जबकि हमारी सरकार में सपा के गुंडों की हालत खराब है।