22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AKTU में डिग्री और माइग्रेशन के लिए अलग से नहीं देनी होगी फीस

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सबंद्ध संस्थानों के छात्रों को अब डीग्री व माइग्रेशन समेत चार दस्तावेजों के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा।

2 min read
Google source verification
gg

AKTU में डिग्री और माइग्रेशन के लिए अलग से नहीं देनी होगी फीस

लखनऊ. डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सबंद्ध संस्थानों के छात्रों को अब डीग्री व माइग्रेशन समेत चार दस्तावेजों के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा। एकेटीयू प्रशासन ने इस फीस को परीक्षा शुल्क में ही समायोजित किया है। यही वजह है कि पिछली बार की अपेक्षा इस सत्र से परीक्षा शुल्क में एक हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।अभी तक विवि की परीक्षा शुल्क 6500 रुपए थी। इस सत्र से एक हजार रुपए बढ़ाकर 7500 कर दी गई है। कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि अभी तक छात्रों को शैक्षणिक दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ फीस जमा करनी होती थी लेकिन इस बार इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है।

अब परीक्षा शुल्क में ही माइग्रेशन, डिग्री व इनरोलमेंट की 500-500 रुपए व प्रोविजिनल प्रमाण पत्र का 150 रुपए शुल्क शामिल है।प्रो. कंसल ने बताया कि एक साथ फीस जमा करने से छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रो. कंसल ने बताया कि इस सत्र से परीक्षा शुल्क भी छात्रों को सीधे विवि को जमा करनी होगी। ऐसी स्थिति में प्रमाण पत्रों की फीस भी यूनिवर्सिटी के पास जमा हो जाएगा।

एलयू ने जारी की सूची

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने करीब 107 छात्र-छात्राओं की सूची जारी का है। इन्हें वर्तमान सत्र में दाखिले से रोका गया है। कुलपति का कहना है कि छात्र-छात्राओं को अनुशासनहीनता के चलते प्रवेश से रोका गया है। कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसे सियासी रंग देने में लगे हैं। छात्रों का आरोप था कि सत्र 2017-18 में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को काला झंड़ा दिखाए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि समाजवादी छात्रसभा के छात्रों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। जिसको लेकर गतिरोध शुरू हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की न सुने जाने की स्थिति में प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत की गई है। जिसमें, लगातार सभी राजनीतिक संगठन और उनके युवा इकाई इस आंदोलन में जुड़ने लगी। दो दिन पहले ही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की ओर से समर्थन की घोषणा की गई है।