
मुसलमान के करीब आना चाहते हम उनका स्वागत करते
दारुल उलूम ईदगाह प्रवक्ता सुफियान निज़ामी ने कहाकि मुसलमानों की किसी भी पार्टी से कोई जाति लड़ाई नहीं है। हम किसी के खिलाफ कोई बात करते नहीं, न कहते है कि किसी को वोट दे या ना दे, लेकिन कोई पार्टी मुसलमानों को लेकर मन को साफ करके मुसलमानों के करीब आना चाहती है, तो किसी की जागीरदारी नहीं, की उनके करीब आने से रोके। जो भी लोग मुसलमानों के अच्छे इंतजाम करना चाहते हैं।
वह अपनी नियत साफ करले और उन पर पाबंदी लगाने की जरूरत है, जो उनकी पार्टी में रहकर मुसलमानों के लिए गलत बात करते हैं, इसलिए मुसलमान किसी पार्टी या किसी संगठन को नफरत की नजर से नही देखता है। ना ही नफरत करना जरूरी समझता है, जो भी मुसलमान के करीब आना चाहते हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन अपनी करनी और कथनी में फर्क ना करें ।
Published on:
10 Apr 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
