
एक बार फिर महंगाई की डोज लगने जा रही है। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और गैस सिलेंडर के बाद अगले महीने से अब दवाएं भी महंगी होने जा रही हैं। अप्रैल से 800 से ज्यादा जरूरी दवाओं (Essential Medicines) के दामों में सीधे 10 प्रतिशत तक इजाफा होने जा रहा है। इनमें बुखार, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया आदि के उपचार की दवाइयां शामिल हैं।
दरअसल, कोरोना महामारी के बाद से फार्मा इंडस्ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की लगातार मांग कर रही थी। इसी को देखते हुए शेड्यूल ड्रग्स के लिए कीमतों में 10.7 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी गई है। 1 अप्रैल से बुखार, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के उपचार में इस्तेमाल होने वाली करीब 800 दवाओं की कीमत बढ़ जाएगी। वहीं, आम लोगों को कहना है कि सरकार महंगाई पर रोक लगाए। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस को लेकर पहले से ही बजट बिगड़ा है। यदि अब दवाइयों की कीमते बढ़ी तो लोगों के बजट पर अधिक प्रभाव पड़ेगा।
इन दवाओं पर छाई महंगाई
कीमत बढ़ने वाली दवाइयों में पैरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फ़िनाइटोइन सोडियम, एज़िथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाज़ोल जैसी दवाएं शामिल हैं। बता दें कि शुक्रवार को ही एनपीपीए ने को थोक मूल्य सूचकांक में 10.8 फीसदी तक बदलाव की घोषणा की।
फार्मा इंडस्ट्री द्वारा की जा रही थू मांग
कोरोना महामारी के बाद से फार्मा इंडस्ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की लगातार मांग हो रही थी। इसके बाद शेड्यूल ड्रग्स के लिए कीमतों में 10.7 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी गई है। शेड्यूल ड्रग्स में आवश्यक दवाएं शामिल होती हैं और इनकी कीमतों पर नियंत्रण होता है। इनके दाम बगैर अनुमति नहीं बढ़ाए जा सकते हैं।
इनके दामों में भी हो सकता है बदलाव
पेट्रोल-डीजल के दामों में रोज इजाफा हो रहा है। बता दें अधिकांश शहरों में पेट्रोल पहले से 100 के पार हो चुका है, ऐसे में लगातार हो रही वृद्धि आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आगामी दिनों में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में तेजी आने की भी आशंका है।
Updated on:
26 Mar 2022 04:24 pm
Published on:
26 Mar 2022 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
