
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का सियासी कदम पीछे | Image Source - 'X' @PawanSingh909
Pawan singh denies bihar election amid wife dispute: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चल रही सभी अफवाहों और अटकलों पर विराम लगा दिया है। हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में उन्होंने अपने भोजपुरी समाज को स्पष्ट संदेश दिया कि उन्होंने चुनावी राजनीति में उतरने के लिए किसी भी पार्टी को जॉइन नहीं किया है और न ही उनका विधानसभा चुनाव में उतरने का कोई इरादा है।
पवन सिंह ने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए यह भी दोहराया - “मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।” यह बयान ऐसे समय आया है जब राजनीतिक गलियारों में उनके बीजेपी नेताओं से मुलाकात को लेकर चर्चाएं तेज थीं, जिससे चुनावी मैदान में उनके उतरने की संभावना जताई जा रही थी।
पवन सिंह लखनऊ के सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट में रहते हैं। 5 अक्टूबर 2025 को ज्योति सिंह लखनऊ पहुंचीं और पवन सिंह से मिलने गईं। उन्हें पवन के आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया। पुलिस तैनात थी और ज्योति रो पड़ीं। उन्होंने आरोप लगाए कि पवन ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है और उन्होंने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई। मीडिया में यह भी खबर आई कि ज्योति ने पब्लिक रूप से धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने जीवन को खतरे में डाल सकती हैं।
ज्योति सिंह ने कहा कि जब वह बच्चे के लिए तरस रही थीं, तो पवन सिंह उन्हें गर्भपात करने की दवा देते थे। उनका आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें टॉर्चर किया गया। इस प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने कभी नींद की गोलियां भी खा ली थीं, जिसके बाद उन्हें पवन सिंह के भाई अस्पताल ले गए थे।
ज्योति सिंह ने पवन सिंह के चुनावी इरादों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद 15 साल से एक ही पार्टी से जुड़ा होने के बावजूद टिकट नहीं पा सका, वह दूसरों को क्या टिकट दिलवाएगा।
लखनऊ में मीडिया से बातचीत में ज्योति ने कहा कि वह 5 तारीख को पवन सिंह से मिलने लखनऊ आई थीं। वहां पहुंचते ही उन्हें गार्ड ने ऊपर जाने से रोक दिया। ज्योति का कहना है कि पवन सिंह की ओर से यह कहा गया कि पुलिस पहले से मौजूद थी, जो पूरी तरह झूठ है।
ज्योति सिंह ने यह भी कहा था कि पवन सिंह अगर उन्हें पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लें तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी और अपने परिवार से भी नाता तोड़ देंगी। उन्होंने बताया कि 15 साल से जिस पार्टी के लिए पवन सिंह स्टार प्रचारक हैं, वहां से खुद का टिकट नहीं मिल सका, तो वे उन्हें कैसे चुनाव का टिकट दिला सकते हैं।
ज्योति सिंह के बयान पर पवन सिंह ने कहा था कि परिवार की बातें कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि ज्योति का अपनापन चुनाव से एक-दो महीने पहले ही दिखा। उन्होंने बताया कि महिला के आंसू दुनिया को दिख जाते हैं, लेकिन पुरुष का दर्द किसी को नजर नहीं आता। पवन सिंह ने जोर देकर कहा कि वह हर बार सफाई देने के पक्ष में नहीं हैं।
Updated on:
11 Oct 2025 02:08 pm
Published on:
11 Oct 2025 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
