2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

38वें राष्ट्रीय खेलों का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- तीन गुना हुआ स्पोर्ट्स का बजट

38th National Games 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंच कर 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Saurabh Mall

Jan 28, 2025

38th National Games

38th National Games

PM Modi In Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंच कर 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games 2025) का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित कई अधिकारी और राजनेता मौजूद रहे।

मंच से क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने खेलों के विकास को प्राथमिकता दी है। 10 साल पहले स्पोर्ट्स का जो बजट था वह आज तीन गुना ज्यादा हो चुका है। देश के खिलाड़ी मुझे PM यानी प्रधानमंत्री नहीं, परम मित्र बुलाते हैं।

कुछ दिन पहले ही हमारी खो-खो टीम ने वर्ल्ड कप जीता है। चेस में गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है।


देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में बन रही है। हमारे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश बड़े संकल्प लेकर अब आगे बढ़ रहा है। हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं।'

10 हजार से अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

14 फरवरी तक चलने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 10 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इनमे से उत्तर प्रदेश से 393, पश्चिम बंगाल 411, दिल्ली से 633, गोवा से 172, गुजरात से 354, हरियाणा से 207, जम्मू-कश्मीर से 47, झारखंड से 201, कर्नाटक से 681, केरल से 596, मध्य प्रदेश से 472, महाराष्ट्र से 822, मणिपुर से 387, मेघालय से 53, मिजोरम से 74, नागालैण्ड से 10, ओडिशा से 423, पांडिचेरी से 56, पंजाब 479, राजस्थान 511,असम 301, बिहार 196, चंडीगढ़ से 205, छत्तीसगढ़ से 294, सिक्किम 33, तमिलनाडु 624, त्रिपुरा 20, तेलंगाना 282, आंध्र प्रदेश से 294, अंडमान व निकोबार से 28, अरुणाचल प्रदेश से 43, दादर एवं नागर हवेली से 13, लद्दाख से 7 सहित सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से 437 खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

स्टेडियम में पीएम मोदी को देख लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे

38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने जैसे ही पीएम मोदी स्टेडियम में पहुंचे तो लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने लगे। पूरा स्टेडियम जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे से गूंजने लगा।

इसके बाद शिव तांडव नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें लेजर लाइट शो के जरिए वनस्पति और पर्यावरण विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई।

यह भी पढ़ें: निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा; 65 फीट ऊंचा मंच ढहा, 7 की मौत, 75 से अधिक घायल, सीएम ने लिया संज्ञान